PDF फाइल का साइज कम कैसे करें?

PDF फाइल का साइज कम कैसे करें?
PDF फाइल का साइज कम कैसे करें?

आज के जमाने में PDF का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है. PDF फाइल का इस्तेमाल किसी भी तरह की जानकारी को इलेक्ट्रॉनिक रूप से भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है. आजकल PDF फाइल का इस्तेमाल एग्जाम रिजल्ट और कोई इसी प्रकार का डाटा जिस को आसानी से एडिट ना किया जा सके और किसी डाटा को आसानी से एडिट करने के सभी विकल्प बंद कर दी जाए तो उसके लिए हम PDF फाइल का इस्तेमाल करते हैं. PDF फाइल का साइज कम कैसे करें, How to reduce pdf file size in hindi?

कई बार जब हम कोई PDF फाइल बनाते हैं, तो उसका फाइल साइज बहुत ज्यादा बड़ा हो जाता है, जिसकी वजह से उसको भेजना और प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है. आज से आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि किस प्रकार आप किसी भी PDF फाइल के साइज को कम कर सकते हैं.

PDF फाइल का साइज कम कैसे करें?

  • हम आपको यहां पर ऑनलाइन PDF फाइल के साइज को कम करने के बारे में बता रहे हैं.
  • सबसे पहले आपको https://pdfcompressor.com/ वेबसाइट पर जाना होगा.

    PDF फाइल का साइज
    PDF फाइल का साइज

  • इसके बाद में आपको अपलोड फाइल पर क्लिक करना है
  • फाइल अपलोड होने के बाद में आपको डाउनलोड पर क्लिक करना है
  • जब आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो आपके फाइल का साइज पहले वाले फाइल के साइज से बहुत कम हो जाएगा.
  • इस वेबसाइट पर आप कई PDF फाइल एक साथ भी कंप्रेस कर सकते हैं
  • और इसके बाद में आपको सभी फाइलों को एक-एक करके डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आप सभी फाइल को एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं.

Website Note

Compress PDF files for publishing on web pages, sharing in social networks or sending by email. Unlike other services this tool doesn’t change the DPI, thus keeping your documents printable and zoomable.

तो इस प्रकार आप किसी भी PDF फाइल के साइज को कम कर सकते हैं.
यह बहुत ही आसान तरीका है जिसकी मदद से आप किसी भी PDF फाइल के साइज़ को
आसानी से छोटा कर सकते हैं और इसके साथ इसकी क्वालिटी में भी कोई फर्क नहीं आता है.
तो अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप कमेंट करके हमें जरूर बताएं.

इसे भी पढ़े – Validating Drop Down Menus Form Input

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *