Revital Capsule के Benefits और Side Effects

Revital Capsule के Benefits और Side Effects
Revital Capsule के Benefits और Side Effects

वैसे तो हमारे Body या Muscle के लिए अच्छे-अच्छे Supplement आते हैं
लेकिन बहुत से Supplement ऐसे होते हैं
जो कि सिर्फ किसी एक ही चीज के ऊपर ही काम कर देते हैं.
और कई Supplement ऐसे होते हैं जो हमारे Body के लिए फायदा नहीं कर पाते
और कई Supplement ऐसे भी होते हैं जो हमारे Body को नुकसान भी पहुंचा देते हैं
आज हम इस आर्टिकल में आपको Revital Capsule खाने के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं.

Revital Capsule के Benefits और Side Effects
Revital Capsule के Benefits और Side Effects

Revital Capsule क्या है? – What is Revital Capusle in Hindi?

यह एक बहुत ही अच्छा Supplement है और इसमें Capsule होते हैं और उन कैप्सूल में विटामिन मिनिरल्स आयरन प्रोटीन इस तरह के पोषक तत्व होते हैं जोकि हमारे Body को Fit रखने में और हमारे Muscle को Gain करने में मदद करते हैं।

Revital Product List

  • Revital H
  • Revital Woman
  • Revital Daily

Revital Capsule के फायदे – Benefits of Revital Capsules Hindi

भूख बढाता है – bhuk badhata hai.

अगर आपको भूख कम लगना या भूख सही ढंग से नहीं लगती है तो आप Revital Capsule का सेवन कर सकते हैं क्योंकि यह भूख बढ़ाने में बहुत ही अच्छा योगदान देता है और यह आपकी भूख को जल्दी बढ़ाने में मदद करता है और इसका सेवन करने से भूख अधिक लगती है।

त्वचा के रोगों को लिए अच्छा – Skin rogon se bachata hai.

त्वचा के रोगों ठीक करने के लिए यह बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि यह त्वचा के रोग जैसे कील, मुंहासे, दाग, धब्बे इन जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है और यह त्वचा को चमकदार और सुंदर बनाने में सहायक है. इसका रेगुलर सेवन करने से यह बेजान त्वचा को अच्छी और सुंदर बना देता है.

पाचन क्रिया को ठीक रखता है – Digestion system ko thik karta hai.

बहुत से लोगों की पाचन क्रिया ठीक नहीं रहती है, और वह अपना खाया गया भोजन जल्दी नहीं पचा सकते हैं. अगर आपको कब्ज अपच  इन जैसी समस्या हो गई हो तो आप Revital Capsule का सेवन कर सकते हैं क्योंकि यह पाचन क्रिया को ठीक रखने में आपकी मदद करता है।

खून की कमी को पूरा करता है – Khun ki kami puri karta hai.

खून की कमी को पूरा करने के लिए Revital Capsule का सेवन कर सकते हैं. यह खून की कमी काफी हद तक पूरी कर सकता है. बहुत से लोगों को अक्सर खून की कमी रहती है।

आंखों के लिए फायदेमंद – Eyes ke liye helpful

आंखों से कम दिखने की समस्या ज्यादातर बूढ़े व्यक्तियों को होती है क्योंकि जैसे जैसे उम्र बढ़ती है वैसे आंखों की रोशनी कम होती जाती है तो आंखों की रोशनी बनाए रखने के लिए आप बूढ़े व्यक्तियों को Revital Capsule का सेवन करवा सकते हैं.

हड्डियों के दर्द को कम करता है – Haddiyon ka dard kam karta hai

हड्डियों के दर्द बहुत से लोगों को होते हैं, यह भी ज़्यादातर बूढ़े व्यक्तियों को होता है, जिससे बूढ़े व्यक्ति चल नहीं पाते हैं. बूढ़े व्यक्तियों को गठिया जैसी समस्या भी होती है तो उनसे छुटकारा पाने के लिए आप Revital Capsule का सेवन करवा सकते हैं. यह उनकी काफी हद तक मदद करता है।

Revital Capsule के नुकसान – Side Effects of Revital Capusles in Hindi

ऊपर हमने इसके फायदे के बारे में बताया अब हम नीचे इसके नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं. Revital Capsule खाने के वैसे तो बहुत से फायदे है लेकिन इसको ज्यादा मात्रा में खाने चाहिए आप को नुकसान भी हो सकते हैं।

  • कई बार इसका ज्यादा सेवन करने से हड्डियों या मांसपेशियों में दर्द होने की समस्या हो सकती है।
  • इसका सेवन अधिक मात्रा में करने से अधिक गर्मी लगने की समस्या भी हो सकती है।
  • Revital Capsule का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से चिड़चिड़ापन की समस्या हो सकती है।
  • इसका सेवन अधिक मात्रा में करने से वजन अधिक होने की समस्या हो सकती है।
  • कई बार इसका ज्यादा सेवन करने से उल्टियां की समस्या भी हो सकती है।
  • गर्भावस्था और स्तनपान के समय उनको डॉक्टर की सलाह पर ही Revital Capsule का सेवन करना चाहिए।
  • खाली पेट लेने से उल्टियां पेट में जलन अपच जैसी समस्या हो सकती है।

Revital Capsule किस-किस को लेना चाहिए – Who can Take Revital Capsule Hindi?

जिनको जोड़ों के दर्द हो या जो सुस्त महसूस करता हो उनको इसका सेवन करना चाहिए.

Revital Capsule किस-किस को नहीं लेना चाहिए – Who can not take Revital Capsule Hindi?

जो महिला गर्भवती है. उनको डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए.

Revital Capsule की डोज़ – Doasge of Revital Capsule Hindi

Revital Capsule का सेवन आप दिन में दो बार 1-1 कैप्सूल का सेवन कर सकते है, या तो दूध के साथ या फिर पानी के साथ इसका सेवन कर सकते है।

Final Words – Revital Capsule के Benefits और Side Effects

आज हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि Revital Capsule के फायदे और नुकसान अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आए तो आर्टिकल को लाइक करें कमेंट करें

इसे भी पढ़े – ज्यादा मात्रा में Protein Powder के नुकसान

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *