सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाले मोबाइल

सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाले मोबाइल

आज Smartphone Company, Processor का जिक्र कम और Battery का ज्यादा करते है,
ऐसा इसलिए नही की Processor Slow होगा तो आपका काम चल जायेगा,
बल्कि ऐसा इसलिये अगर आपके Mobile की Battery Life ज्यादा होगी
तो वो ज्यादा देर तक चल पायेगा और आप अपने सभी काम आसानी से कर पाएंगे.

आज के समय में आपको बड़ी बैटरी वाला Mobile लेने के लिए ज्यादा रुपये भी खर्च करने की जरूरत नही, कम बजट में भी ज्यादा Battery life वाला Mobile मिल जाता है, इसलिए इस आर्टिकल में आपको बतायेंगे अच्छी Battery Life वाले टॉप 5 Smartphone, वो भी 10000 Rupees से कम में. अगर आप ये मोबाइल खरीदना चाहते है तो ये List Check कर सकते है.

सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाले मोबाइल

Smartron t.phone P

इस List की शुरुआत में सबसे पहले Smartron के t.phone P की बात करते है क्यूंकि ये ऐसा Smartphone है जो आपको Rs.7,999 के अंदर 5000mAh की Battery तो मुहैया करवाता ही है साथ ही इसके Specification भी दमदार है इस फ़ोन में आपको Reverse Charging option भी मिलता ही यानि आप इस फ़ोन को Power Bank की तरह भी इस्तेमाल कर  सकते है.

Smartron t.phone P

Buy Now 7,999

  • Battery:- 5000mAh
  • RAM:- 3GB
  • Internal Storage:- 32Gb
  • Display:- 5.2inch/ 13.21cm
  • Processor:- Qualcomm Snapdragon 435 | Octa Core
  • Operating System:- Androind Nought 7.1.1
  • Camera:- 13MP Primary | 5MP Secondary

Realme C1

Oppo ने कुछ  महीने पहले अपने SubBrand, Realme का Realme C1 Launch किय है यह  Phone अपने Specification के दम पर Top launch ब्रांड को भी टक्कर देने की क्षमता रखता है, कहने को तो इसकी बैटरी सिर्फ 4230 mAh की battery है लेकिन हमारे Review के दौरान काफी शानदार Battery Backup मिला, Performance और Power का Combination चाहते है तो आप Realme C1 को Consider कर सकते है.

Realme C1

Buy Now at 7,999/-

  • Battery:- 4230mAh
  • RAM:- 2GB
  • Internal Storage:- 16GB
  • Display:- 6.2inch | 15.75cm
  • Processor:- Qualcomm Snapdragon 450 | Octa Core
  • Operating System:- Android Oreo 8.1
  • Camera:- 13MP+2MP primary Camera | 5MP Secondary Camera

Lenovo K8 Plus

अगर आप अच्छी Battery Backup के साथ Dual camera भी चाहते है तो आप Lenovo K8 Plus को Consider कर सकते है जिसमे आपको 4000mAh की बैटरी मिल जाती है और इसक Review के दौरान इसने काफी अच्छी Performance दी, इसमें आपको 13MP+5MP का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है जिससे आप बहुत ही अच्छी फोटो ले सकते है.

Lenovo K8 Note Price & Specification

Buy Now at 7,999/-

  • Battery:- 4000mAh
  • RAM:- 4GB
  • Internal Storage:- 32GB
  • Display:- 5.2 inch |13.21cm
  • Processor:- MediaTek MTK Helio P25 | Octa Core
  • Operating System:- Android Nougat 7.1.1
  • Camera:- 13MP+5MP Primary Camera | 8Mp Secondary Camera

Infocus Vision3

इस List में मैं आपको ऐसे Phone के बारे में बता दूँ जो की कम से कम कीमत पर ज्यादा से ज्यादा Feature महैया करवाता है ये Mobile है Infocus Vision3 जिसमे आपको 4000mAh की Powerful Battery और Full Vision Display, और Dual Rear Camera और FaceUnlock मिलता है, ऐसे में अगर आपका बजट कम है और आप इन सभी Trending Feature का इस्तेमाल करना चाहते है, तो Infocus Vision3 को Consider कर सकते है.

Infocus Vision3

Buy Now at 7,299/-

  • Battery:- 4000 mAh
  • RAM:- 2GB/3GB
  • Internal Storage:- 16GB/32GB
  • Display:- 5.7 Inch
  • Processor:- MTK 6737H Quad Core 1.3GHz Processor Processor
  • Operating System:- Android Nougat 7.0
  • Camera:- 13+5MP & 8MP Front

Redmi Note 5 – सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाले मोबाइल

अगर आपका Budget पूरा Rs. 10000 है और आप एक All Rounder Smartphone की तलाश कर रहे है तो मैं आपको सलाह देता हूँ की आप Redmi Note 5 आपके लिए बिलकुल सही है इस फ़ोन का Processor , Design, Display, और Camera अब कुछ शानदार है साथ ही साथ अपनी 4000mAh की Battery की वजह से हमेशा आपका साथ निभाए रखेगा.

Redmi Note 5

Buy Now at 10,925/-

  • Battery:- 4000mAh
  • RAM:- 3GB
  • Internal Storage:- 32GB
  • Display:- 5.99 inch | 15.21cm
  • Processor:- Qualcomm Snapdragon 625 | Octa Core
  • Operating System:- Android Nougat 7.1.2
  • Camera:-12MP primary Camera | 5MP Secondary Camera

Final Words – सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाले मोबाइल

तो ये थे कुछ Smartphone जो आपको Rs. 10000 में आपको शानदार Battery Life मुहैया करवाते है, आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा जरुर बताएं, अगर कोई सुझाव या सवाल हो तो आप Comment भी कर सकते है.

इसे भी पढ़े – Whats App के लिए खुद का Sticker कैसे बनाये?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *