Whats App के लिए खुद का Sticker कैसे बनाये?

Whats App के लिए खुद का Sticker कैसे बनाये?

जैसे जैसे व्हाट्सप्प के नए features आ रहे है वैसे वैसे यह और भी मजेदार होता जा रहा है.
मुझे याद है जब whats app की शुरुवात हुई थी तब इतने features नही थे
लेकिन आज Whats app developer और third party developer की मदद से इन सबको और भी मजेदार बना दिया गया है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Whats App के लिए खुद का Sticker कैसे बनाये?

Whats App के लिए खुद का Sticker कैसे बनाये?

खुद का स्टीकर बनाने के लिए आपके पास या तो png बिना बैकग्राउंड की फोटो होनी चाहिए नही तो इसके लिए आपके एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी जिनका लिंक हम आपको नीचे दे रहे है.

इन सभी जरुरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद में आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

Step 1

  • सबसे पहले आपको अपनी फोटो से बैकग्राउंड remove करना है जिसके लिए आप Background Eraser app को ओपन करेंगे.
  • इसके बाद में आपको Load Photo पर क्लिक करना है.Load Photo
  • अब आपको वो image सेलेक्ट करनी है जिसका आप sticker बनाना चाहते है.
  • इसके बाद में आपको उतनी फोटो को क्रॉप कर लेना है जितनी आपको चाहिए ताकि आपको बैकग्राउंड को हटाने में ज्यादा परेशानी ना हो. इसके बाद आपको Done पर क्लिक कर देना है.background remover
  • अब बैकग्राउंड हटाने के कई आप्शन दिखाए जायेंगे. अगर आपके फोटो में सिंगल बैकग्राउंड कलर है तो आप magic या auto का इस्तेमाल करे. अगर एक से ज्यादा कलर है तो आप manual का इस्तेमाल करके बैकग्राउंड को हटाये.
  • इसके बाद में दोबारा से done पर क्लिक कर दे और smooth level को set करके image को save कर ले.

Step 2

  • अब आपको Personal Sticker For Whatsapp app को ओपन करना है.
  • इसके बाद में आपको Start बटन पर क्लिक करना है.
  • अगर आप first time इसका इस्तेमाल कर रहे है तो आपको दोबारा से Start बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद में आपको यहाँ पर Download और Eraser के दो folder दिखाए जायेंगे.
  • ध्यान रहे आपके फोल्डर में कम से कम 3 image होनी चाहिए.
  • इसके बाद में आपको Add button पर क्लिक करना है.
  • add बटन पर क्लिक करते ही आपके Whats App के sticker आप्शन में GIF के पास एक Tab ओपन हो जायेगी.
  • इस Tab से आप अपने सभी sticker को send कर सकते है.

Final Words

इस आर्टिकल में हमने आपको whats app पर अपने खुद का स्टीकर कैसे बनाना है के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे.

इसे भी पढ़े – Photoshop में Clone Stamp और History Brush Tool

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *