Airtel, BSNL, Vodafone और Idea की Sim को Jio 4G में कैसे Port करे?

Airtel BSNL Vodafone और Idea की Sim को Jio 4G में कैसे Port करे?
Airtel BSNL Vodafone और Idea की Sim को Jio 4G में कैसे Port करे?

अगर आप अपने नेटवर्क से परेशान हो गए है
और आप Airtel, BSNL, Vodafone और Idea की Sim को Jio 4G में Port करवाना चाहते है
तो हम आपको यहाँ पर बहुत ही सिंपल स्टेप्स बताएँगे
जिनको फॉलो करके आप अपने सिम को मात्र दो दिन में ही जिओ में पोर्ट करवा सकते है.
पहले यह प्रोसेस कम से कम 7 दिन से लेकर 15 दिन तक की होती थी
लेकिन अब से आपके डॉक्यूमेंट सबमिट करने के सिर्फ 2 दिन में ही आपकी सिम JIO 4g में पोर्ट हो जायेगी.
Airtel, BSNL, Vodafone और Idea की Sim को Jio 4G में कैसे Port करे?

Airtel BSNL Vodafone और Idea की Sim को Jio 4G में कैसे Port करे?

Airtel, BSNL, Vodafone और Idea की Sim को Jio 4G में कैसे Port करे?

  • Sim को Port करवाने के लिए सबसे पहले आपको उसी नंबर से अपने Message बॉक्स में “PORT Mobile Number” लिखकर Sim Port Number 1900 पर भेजेना है. उदाहरण के लिए फोटो देखे.Airtel, BSNL, Vodafone और Idea की Sim को Jio 4G में कैसे Port करे?
  • इसके बाद में आपके मोबाइल में एक नंबर आएगा.
  • इस नंबर को लेकर आपको Jio के mobile store पर जाना है.
  • इसके बाद में आपको अपना आधार कार्ड और Port का message store manager को देना है.
  • वो आपको MNP Sim Provide करवा देंगे.
  • जब आपकी Old Sim बंद हो जाए तो आप नई sim जो आपको MNP के दौरान मिली थी उसको मोबाइल में डाल कर शुरू कर ले.
  • इस प्रकार आप किसी भी sim को पोर्ट करवा सकते है.

Type:-

PORT 1234567890

Send 1900

2 दिन में अपने Mobile Number को Jio 4g में Port करवाए

TRAI ने एक नए rule में किसी भी नंबर को port करने की अवधि को घटा कर 2 दिन कर दिया है. जहाँ पहले कस्टमर को सिम पोर्ट करवाने में 4 से 7 दिन का समय लगता था वहीँ आज कस्टमर अपने SIM को सिर्फ 2 दिन में ही पोर्ट करवा सकते है. अभी यह कुछ एरिया जैसे जम्मू कश्मीर, नार्थ-ईस्ट और असम में इसको change नहीं  किया गया है. यहाँ पर अभी भी 15 दिन में MNP प्रोसेस होती है.

Final Word

अगर आप अपने SIM को पोर्ट करवाना चाहते है तो हमारे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे. इसके अलावा अगर आपको कुछ पूछना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

इसे भी पढ़े – ककड़ी खाने के Benefits और Side Effects

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *