किसी भी Sim से Jio में कैसे Port करें?

किसी भी Sim से Jio में कैसे Port करें?
किसी भी Sim से Jio में कैसे Port करें?

आज हम आपको बताएँगे कि किसी भी Sim से Jio में कैसे Port करें? जिस तरह आपको पता ही है
कि आज के समय मे Jio का use कितना बढ़ रहा है
लेकिन कई बार हमे पता नहीं होता और हम कोई भी चीज़ खरीद लेते हैं
लेकिन बाद मे पता चलता है कि इससे Better तो दूसरी चीज़ है
फिर हमे बहुत ज्यादा धोखा होता है कि काश मैं ये खरीद लेता.

किसी भी सिम को रिलायंस जियो 4जी में पोर्ट कैसे करें - एमएनपी चरण

अगर आपने कोई भी Sim Purchase कर रखी है लेकिन आप चाहते हैं कि आपको तो सिर्फ Jio Sim ही चाहिए तो Don,t worry ये तो आप कर सकते हैं मतलब आप कोई भी Sim को Jio मे Port कर सकते हैं जो बहुत ही आसान है. लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा कि किसी भी Sim को Jio मे कैसे Port करें तो आप चिंता न करें क्योंकि आज हम आपको इसके बारे मे पूरी Information देंगे. अगर आप अपने Number को Jio मे Port करवा लेते हैं तो आपको Free calling और Free Inetrnet मिलेगा.

किसी भी Sim से Jio में कैसे Port करें?

  • सबसे पहले आपको अपने Phone से “Port <Space>10 Digit mobile number“लिख कर 1900 पर
    एक Massage छोड़ें. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि इसके अंदर वो मोबाइल नंबर डालने है
    जिसे आप Jio में Port करना चाहते हैं.
  • उसके बाद आपको एक Massage आएगा जिसमे UPS (Unique Port Code) होगा और
    हम आपको ये भी बता देते हैं कि ये Code 15 दिन तक Valid होता है.
  • अब आप किसी आस-पास के Jio centre या फिर Jio Retailer के पास जाएँ और उन्हे अपने UPS Code और आधार card की एक Copy दें जैसे ही आप उनको कॉपी देंगे तो वो आपको 1 Jio Sim दे देंगे.
  • लेकिन इसे Start होने मे कम से कम दो दिन लगेंगे जैसे ही आपकी Sim Port हो जाएगी तो आपके पास एक Massage आएगा कि आपकी पुरानी Sim अब “No Service” Show कर रही है.
  • उसके बाद आप अपनी Sim को use कर सकते हैं.
  • अगर आप सोच रहे हैं कि ये Free of Cost है तो आप गलत सोच रहे हैं कि क्योंकि किसी भी Sim को Jio मे Port करने के लिए आपके 99 Rs लगेंगे तो ध्यान रखें कि आप इतने पैसे अपने साथ ले कर ही जाएँ.

Sim को Port करने के फायदे

  • Sim को Port करवाने से आपको नई company कुछ अच्छी सुविधा देगी और जो भी Problem
    आपको पुरानी Sim में नहीं आ रही थी
  • Sim को Port करवाने से आपको नई Sim Company मे आपको बहुत अच्छे-अच्छे और
    बहुत सस्ते ऑफर मिलेंगे जिससे आपको बहुत benefit होगा.
  • इसके अलावा SIM पोर्ट करवाने से आपका नंबर वाही रह जाता है और आपके Operator change हो जाते है.
  • Sim को Port करवाने से आपको नई Sim भी मिल जाती है क्योंकि अगर आपकी पुरानी sim को बहुत ज्यादा time हो गया है या फिर वो खराब हो गई है तो आप नई Sim भी डाल सकते हैं.

Final Words

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपनी किसी भी Sim को Jio मे Port कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – पतंजलि गुलकंद खाने के Benefits और Side Effects

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *