जिस तरह आपको पता ही है कि आज के समय मे कितने इंसान SSC की Coaching ले रहे हैं
बल्कि SSC ही नहीं Railway की Coching भी आज के समय मे बहुत ही ज्यादा ली जा रही है
और बहुत सारे Students इनकी Coching ले रहे हैं.
अगर आप कोई भी Coching Centre मे जा कर देखेंगे तो आपको एक Batch मे 400-500 Student मिलेंगे मतलब आप सोच भी नहीं सकते कि इतने स्टूडेंट आज के समय मे SSC की Coching ले रहे हैं
और ये तो हमने आपको सिर्फ एक Batch का बताया है पता नहीं हर रोज इनके कितने Batch लगते हैं
और शायद आप भी इन मे से एक हो लेकिन इन सब से आज के समय मे बहुत ज्यादा Compitition बढ़ रहा है तो सिर्फ Coching से काम नहीं चलेगा तो इसके लिए हम आज आपको बताएँगे कि SSC की तैयारी आप घर पर भी कर सकते हैं.
इसके लिए आपको कुछ App बताएँगे जिससे आपको घर पर बैठे ही बहुत सारी Knowledge मिलेगी.
SSC की तैयारी के लिए Best App
GK Trick Nitin Gupta
किसी भी Compitition Exam के लिए अगर हमे कोई Experience इंसान मिले तो हमारा Compitition बहत ही आसान हो जाता है इसलिए GK Trick जिसमे Nitin Gupta आपको बहुत ही अच्छी शिक्षा देंगे क्योंकि इन्हे GK की बहुत ही अच्छी Knowledge है और उनका Experience भी बहुत ही अच्छा है तो आपको इस app से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
अगर आप किसी भी Exam की तैयारी कर रहे हैं और अगर आपको GK की Study करनी है तो इससे अच्छी App आपके लिए नहीं हो सकती. अगर हम इस App के rating की बात करें तो इसकी rating 4.2 है और 10000-50000 इसे Download किया गया है.
Daily Current Affairs GK Quiz
इस App के बारे मे तो शायद आपने सुना ही होगा क्योंकि ये बहुत ही famous App है
और इसका बहुत ही ज्यादा Use हो रहा है. जिस तरह ये नाम से ही show कर रहा है
कि इसमे daily Updating होती है जिससे आप हर रोज अपने Question Clear कर सकते हैं.
इसके अंदर आपको दो Language मिलेगी जिसमे से एक Hindi है और दूसरी English है
तो आपको जो भी Language चाहिए आप वही use कर सकते हैं
और ये बिलकुल Free App है जिसमे आपका कोई भी पैसा नहीं लगेगा.
इस App को अभी तक 4.6 Rating मिली है और इसका Size 3.5MB है
और यह 28 August 2016 को Upload हुआ था .
Online Tyari App
इस App के बहुत सारे Benefit है क्योंकि कई बार हमारे पास Internet नहीं होता जिसकी वजह से हम कई बार Study नहीं कर पाते. लेकिन अगर आप इस App का use करेगे तो आप Online और offline भी Coching ले सकते हो और इस एक App से हम बहुत सारे Exams की तैयारी कर सकते हैं जैसे: – SSC,Bank, Railway, IAS,UPSC etc.
इसके अंदर हमे तीन Language Provide की जाती है जिनमे से एक Hindi और दूसरी English है
और सबसे लास्ट है मराठी तो अगर आपको मराठी आती है तो भी आप Study कर सकते हैं.
Lakshya GK : UPSC, SSC, SBI, IBPS – SSC की तैयारी के लिए 5 Best Android App
जिस तरह ये नाम से ही show कर रहा है कि ये बहुत सारे Subjects को मिला कर Application बनाई गई है. मतलब हम एक App से बहुत सारे Subject की Study कर सकते हैं. अगर आप इस App को Download करते हैं तो आप सभी Exam की तैयारी घर बैठ कर ही कर सकते हो. इस App को 4.1 rating मिली हुई है
और इसे अभी तक 10000-50000 तक Download किया जा चुका है.
Hindi GK 2016 IAS UPSC SSC IFS Free Apps
आज इसे एक महीने मे 10000 इंसान Download करते हैं और इसमे भी हम 4-5 Exam की तैयारी कर सकते हैं जैसे: -Computer Awareness, General knowledge , General Science, General Aptitude, Constitution of India etc. इस Apps को आप 9apps.com से Download कर सकते हैं तो ये आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगी.
Final Words
इस प्रकार हमारे पास बहुत ही अच्छी-अच्छी App हैं जिससे हम घर पर बैठे ही बहुत ही आसानी से हम SSC के Exam की तैयारी कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post मे समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.
इसे भी पढ़े – किसी भी Sim से Jio में कैसे Port करें?