SSD Disk क्या है इसके फायदे और नुकसान

SSD Disk क्या है इसके फायदे और नुकसान
SSD Disk क्या है इसके फायदे और नुकसान

आज कंप्यूटर के मामले में जितनी दुनिया ने प्रगति की है
उसका मुकाबला शायद ही कोई दूसरा विज्ञान कर पाया हो. उन्हीं में से एक हार्डवेयर बनाया गया था
जिसको SSD नाम दिया गया था.  SSD का पूरा नाम है Solid State Drive यहां से एसी ड्राइव होती है
जिसकी मदद से किसी भी डाटा को स्टोर किया जा सकता है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको SSD Disk क्या है इसके फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं.

SSD Disk क्या है इसके फायदे और नुकसान

SSD Disk क्या है इसके फायदे और नुकसान

SSD क्या है?

यह एक ऐसा हार्डवेयर है जिसकी मदद से हम किसी भी डाटा को परमानेंट रूप से Read और Right कर सकते हैं. इसमें हार्ड डिस्क drive(HDD) की तरह कोई मैकेनिकल आर्म नहीं होता है जिसकी वजह से इसकी स्पीड बहुत ही ज्यादा होती है. इस को कंट्रोल करने के लिए एक processor लगाया जाता है जिसको controller कहा जाता है जिसकी मदद से सारा का सारा काम किया जाता है.

SSD के फायदे

  • सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह सबसे तेज डाटा transfer करता है
    जिसकी वजह से आपके computer की स्पीड बढ़ जाती है.
  • इसके खराब होने के चांस कम होते हैं जिसकी वजह से इसको लम्बे समय तक उपयोग किया जा सकता है.
  • हार्ड डिस्क के मुकाबले यह बहुत ही कम पावर का इस्तेमाल करती है
    जिसकी वजह से आपके कंप्यूटर या लैपटॉप पॉवर बैकअप बढ़ जाती है.
  • इसमें कोई भी मैकेनिकल पार्ट नहीं होता है जिसकी वजह से इसके Life दूसरे के मुकाबले ज्यादा होती है.

SSD के नुकसान

वैसे तो SSD के इस्तेमाल करने के ज्यादा नुकसान नहीं है लेकिन कुछ एक नुकसान हम आपको नीचे बता रहे है.

  • इसकी सबसे बड़ी कमी इसका दाम है अगर आप 256 जीबी SSD डिस्क खरीदते हैं
    तो इसके बदले आप 1 TB तक की HDD खरीद सकते हैं.
  • मार्केट में इसकी मांग कम होने की वजह से मार्केट में इसका मिलना भी बहुत ही मुश्किल है कई छोटे शहरों में यह available नहीं है.

Best SSD for Laptop & Gaming – SSD Disk क्या है इसके फायदे और नुकसान

Samsung 970 Evo Series

यह सबसे बढ़िया SSD है जिसको आप लैपटॉप और गेमिंग के किये इस्तेंमाल कर सकते है. इसके बारे में पूर्ण जानकरी आप नीचे दी गयी स्पेसिफिकेशन सेक्शन से चेक कर सकते है.

Samsung 970 Evo Series

Buy Now

Specification

  • Designed for tech savvy users, gamers and professionals with frequent high workloads such as video production/editing or simulations
  • Read/write speeds of 3400/1500 MB/S
  • Dynamic Thermal Guard technology
  • TBW-150 TB
  • The NVMe interface (PCIe M.2 2280) offers enhanced bandwidth, low latency and power efficiency, perfect for tech enthusiasts, high-end gamer and 4K and 3D content designers

Western Digital 250GB Internal Solid State Drive

सैमसंग के बाद में WD की SSD सबसे बढ़िया मानी गयी है अगर आप कम दाम में और सैमसंग से सस्ती SSD खरीदना चाहते है तो आप WD की यह SSD खरीद सकते है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर high end gaming और graphics सॉफ्टवेयर को smooth run करने के लिए किया जाता है.

Western Digital 250GB Internal Solid State Drive

Buy Now

Specification

  • Sequential read speeds up to 3,400MB/s (for 1000GB model), up to 60 percent faster than the previous generation of WD Black SSD
  • Built on the Western Digital NVMe SSD storage architecture for low latency, power efficiency, and compatibility
  • Low power efficiency down to 2.5mW, half the mW of the previous WD Black SSD
  • WD FIT Lab certified to work with a wide range of high-performance PC configurations

Final Word – SSD Disk क्या है इसके फायदे और नुकसान

आज इस आर्टिकल में हमने आपको SSD के बारे में बताया है कि SSD Disk क्या है SSD के फायदे और नुकसान क्या क्या है? अगर आपको इसके बारे में कुछ जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.

इसे भी पढ़े – मुँह की दुर्गन्ध दूर करने के घरेलू उपाय

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *