Steroid क्या है और Steroid का आविष्कार

Steroid क्या है और Steroid का आविष्कार
Steroid क्या है और Steroid का आविष्कार

आज bodybuilding में steroid के बारे में हर कोई जानता है
की यह किसलिए और क्यों इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है
की Steroid क्या है और Steroid का आविष्कार कब और किसने किया था
आज इस आर्टिकल में हम आपको Steroid क्या है और Steroid का आविष्कार के बारे में बताएँगे.

Steroid क्या है और Steroid का आविष्कार
Steroid क्या है और Steroid का आविष्कार

Simple Language मे Steroid कहा जाने वाली दवा का पूरा नाम Anabolic Androgenic Steroids है जिसे Short Form मे AAS भी कहा जाता है। यह एक Man Made Homrones है जो की इंसान के sex और विकास से संबंध रखता है और Muscle Growth को बढ़ावा देते है। यह दवा शरीर मे Testosterone & dihydrotestosterone को बढ़ावा देता है। Steroid को सबसे पहले 1930 में बनाया गया और  इसकी जांच की गयी इसके बाद इसे Growth Hormones के निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा।

जैसे जैसे इसका इस्तेमाल बढ़ता गया इससे होने वाली problems भी सामने आई।
आजकल इसका ज्यादातर इस्तेमाल bones strength और भूख बढ़ाने, पुरुष यौवन,
Cancer और AIDS के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है
और इस तरह से कई तरह के इलाज़ मे इस्तेमाल होता है।

Bodybuilding मे Steroid का इस्तेमाल

Simple Diet Plan Follow करके आप Mr Olympia जैसी Body नही बना सकते। इसके Result इतने असरदार है की आप सोच भी नही सकते। इसके आविष्कार के बाद ही इसका इस्तेमाल Bodybuilding मे किया जाने लगा। वैसे इसको बिना किसी Doctoe के परामर्श के बेंचना गैर कानूनी है लेकिन यह चोरी छिपे मार्केट मे मिल सकता है। इसके Side effects के कारण ही इसका use गलत माना गया है।

Effects of Steroid in Hindi

Body का विकास एक limit तक होता है लेकिन Steroid उस Limit से ऊपर ले जाने का काम करता है। सबसे बड़ा काम इसका यह है की यह Muscle को बड़ा करने का काम करता है जो की Bodybulding मे बहुत जरूरी है। यह एक नशे की तरह है क्योकि इसकी लत लग जाती है और इसके ज्यादा इस्तेमाल से death तक हो सकती है।

इसे भी पढ़े – Push-Ups और Pull-Ups करने का तरीका

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *