ज्यादातर अमेरिका में मनाया जाने Thanks Giving Day धन्यवाद कहने वाला एक दिन है. इस दौरान जिन्होंने भी हमारे अच्छे जीवन में साथ दिया और जिन्होंने नहीं दिया उन सभी को धन्यवाद कहना होता है. यह दिन हर नवंबर के चौथे गुरुवार को होता है. आज इस आर्टिकल में हम आप को थैंक्स गिविंग डे क्या है और यह कब शुरू हुआ और 2019 में थैंक्स गिविंग डे कब आएगा इसके बारे में बताएंगे.
Thanks Giving Day क्या है और 2019 में कब मनाया जाएगा?
Thanks Giving Day क्या है?
इस दिन हम अपने सभी दुख भूल कर अपने माता-पिता, अपने चाहने वाले और अपने ना चाहने वाले सभी को तहे दिल से धन्यवाद कहते हैं.
Thanks Giving Day कब शुरू हुआ
इस दिन की शुरुआत अमेरिका में 1621 में मेसेच्यूसेट्स से हुई. कुछ इतिहासकारों का मानना है कि इस दिन सबसे पहले 1565 में फ्लोरिडा में बनाया गया था और कुछ का मानना है कि इसकी शुरुआत 1578 में कनाडा में हुई थी.
कनाडा में इसको अक्टूबर के दूसरे सोमवार के दिन मनाया जाता है जिससे कोलंबस डे के नाम से जाना जाता है, लेकिन अमरीका में इसको हर महीने नवंबर के चौथे गुरुवार के दिन मनाया जाता है
Thanks Giving Day के दिन क्या क्या करे?
पुराने समय में इस दिन लोगों को मिठाइयां बांटी जाती थी और ईश्वर को धन्यवाद किया जाता था, लेकिन आज के युग में लोग पिकनिक जाते हैं और इस त्योहार को मनाते हैं और एक दूसरे को दावत पर बुलाते हैं.
Thanks Giving Day 2019 में कब मनाया जाएगा?
यह दिवस 2019 में नवंबर के चौथे गुरुवार यानी 28 Nov 2019 को मनाया जाएगा और 2020 में भी यह नवंबर के चौथे गुरुवार यानी 26 Nov 2020 को मनाया जाएगा
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको Thanks Giving Day के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते हैं.
Leave a Reply