Giving Tuesday जिसका अर्थ है कि दान देने वालों का दिन, इसको US में Thanks Giving Day के बाद में मनाया जाता है और इसको गिविंग डे के नाम से जाना जाता है. इस दिन सभी लोग अपनी इच्छा अनुसार और अपने क्षमता के अनुसार दूसरे लोगों को डोनेशन देते हैं, चैरिटी करते हैं और गिफ्ट देते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको Giving Tuesday क्या है और 2019 में Giving Tuesday कब मनाया जाएगा इसके बारे में बताने जा रहे हैं. Giving Tuesday क्या है और Giving Tuesday 2019 कब है?
Giving Tuesday क्या है और Giving Tuesday 2019 कब है?
Giving Tuesday क्या है?
जैसा कि नाम से ही पता लगता है की वह मंगलवार जिसको की कुछ न कुछ दान दिया जाता है उसको Giving Tuesday कहा जाता है. इस दिन सभी लोग अपनी क्षमता के अनुसार से दूसरे लोगों को डोनेट करते हैं, चैरिटी करते हैं या फिर गिफ्ट बांटते हैं.
Giving Tuesday की कहानी
Giving Tuesday के पीछे एक बहुत ही रोमांचक और दिलचस्प कहानी है. एक बार की बात है कि एक अमीर और लालची व्यापारी था जिस ने की अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए एक एक्सपर्ट को नियुक्त किया, जो कि उसको धन बढ़ाने की अलग-अलग तरकीब बता सके. लालची व्यापारी पैसे के धुन में इतना मगन था कि वह चाहता था कि सारी दुनिया का पैसा सिर्फ उसी के पास आ जाए.
एक्सपर्ट ने कई महीनों तक लगातार सोच-विचार के बाद एक तरकीब सोची लेकिन व्यापारी को किसी काम की वजह से बाहर जाना था तो उन्होंने एक्सपर्ट की बाद में सुने बिना ही उन्हें कहा कि तुम मेरा सारा व्यापार संभाल लो जब तक मैं नहीं आता और मैं तुम्हारी तनख्वाह को डबल कर दूंगा जिसकी वजह से एक्सपर्ट मान गया और उसने व्यापारी का काम संभाल लिया.
व्यापारी ने एक्सपर्ट की तरकीब नहीं सुनी थी लेकिन व्यापारी के व्यापार सम्भालने के बाद में एक्सपर्ट ने अपनी युक्ति के हिसाब से व्यापारी का सारा धन दौलत उस इलाके के सभी लोगों में बांट दिया. कुछ महीने बाद जो व्यापारी वापस लौटा तो उसने देखा कि उसके पास कुछ नहीं बचा है तो वह बहुत ही गुस्सा हुआ और साथ में दुखी भी हो गया और इसकी वजह से वह हताश और निराश होकर उसी इलाके से गुजर रहा था जहां पर उस एक्सपर्ट ने उनके सारे धन को दान कर दिया था तभी वहां के स्थानीय लोगों ने उन को जाते हुए देखा और सभी लोग उनके पूजा करने लगे और व्यापारी की मदद करने के लिए वह एक दूसरे से झगड़ने लगे. हर कोई उन्हें अपने घर ले जाने के लिए एक-दूसरे से झगड़ रहा था. व्यापारी को इतना मान सम्मान पाकर बहुत ही खुशी हुई और उसके बाद में कुछ समय व्यतीत होने पर उसका व्यापार कई गुना बढ़ गया. इसी वजह से व्यापारी को पावर ऑफ गिविंग का कांसेप्ट समझ आया.
Giving Tuesday पर क्या का दान करें?
Giving Tuesday का मतलब यह नहीं है कि आप सिर्फ किसी चैरिटी करे, डोनेशन दें या किसी को पैसे दे. आप किसी भी जरूरतमंद को उसके मुताबिक कोई भी चीज दे सकते हैं, पुराने कपड़े, पुरानी बुक, स्वेटर, बैग बर्तन या कोई और सामान अगर आपके पास इतना क्षमता नहीं है तो आप किसी के साथ अपना समय व्यतीत करें. आप जरूरतमंद के लिए Blood Donate भी कर सकते हैं.
2019 में Giving Tuesday कब मनाया जाएगा?
2019 में Giving Tuesday 3 दिसंबर को मनाया जाएगा और 2020 में 1 दिसंबर को Giving Tuesday मनाया जाएगा.
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको Giving Tuesday के बारे में बताया है. हमने आपको यहां पर Giving Tuesday क्या है, Giving Tuesday के पीछे क्या कहानी है, Giving Tuesday पर क्या क्या दान करना चाहिए और Giving Tuesday कब मनाया जाता है? इसके बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी हमसे पूछ सकते हैं
Leave a Reply