Launched Mobile

Top 5 Smartphone India

आज इस आर्टिकल में Top 5 Smartphone Launched In Jan 2018 के बारे में बता रहे है, जिसकी लिस्ट हम आपको नीचे एक एक करके बता रहे है. जनवरी 2018 कई मोबाइल लांच किये गए है, जिनमे से Honor और Samsung जैसी बड़ी कंपनी के मोबाइल के भी लांच किये गए है.

अब हम एक एक करके सभी 10 मोबाइल की लिस्ट और सभी की स्पेसिफिकेशन भी बता रहे है, इसके अलावा iVOOMi और TECNO के मोबाइल भी लांच हुए है जिनकी लिस्ट भी हम आपको नीचे बता रहे है.

Top 5 Smartphone India

Read This -> Computer/Laptop में पासवर्ड कैसे सेट करें?

OPPO A83

OPPO A83 में आपको 5.7 Inch की स्क्रीन मिलती है. OPPO A83 में आपको 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज और इसको आप 128GB तक MicroSD कार्ड से बढ़ा सकते है. OPPO A83 में 2.5GHz octa-core MediaTek 6763T प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

OPPO A83
OPPO A83

OPPO A83 Full Specification & Price

OPPO A83 का प्राइमरी कैमरा 13MP और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. OPPO A83 फ़ोन के कैमरा से आप 200 facial points को ट्रैक कर सकते है.

OPPO A83 में फिंगरप्रिंट 0.18 सेकंड में अनलॉक कर सकते है. इसके अलावा इसके बहुत से और भी फीचर है, जिनको आप नीचे दी गयी Full Specification से चेक कर सकते है.

Honor 9 Lite

Honor 9 Lite में आपको 5.65 Inch की स्क्रीन मिलती है. Honor 9 Lite में आपको 3/4GB RAM और 32/64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. Honor 9 Lite में HiSilicon Kirin 659 + MaliT830-MP2 GPU प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

Honor 9 Lite
Honor 9 Lite

Honor 9 Lite Full Specification & Price

Honor 9 Lite का प्राइमरी कैमरा 13+2MP और 13+2MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. Honor 9 Lite फ़ोन में 3000mAh की बैटरी मिलती है.

Honor 9 Lite में फिंगरप्रिंट भी मिलता है जिससे आप फ़ोन को आसानी से अनलॉक कर सकते है. इसके अलावा इसके बहुत से और भी फीचर है, जिनको आप नीचे दी गयी Full Specification से चेक कर सकते है.

Samsung Galaxy A8+

Samsung Galaxy A8+ में आपको 6 Inch की स्क्रीन मिलती है. Samsung Galaxy A8+ में आपको 6GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. Samsung Galaxy A8+ में octa-core Exynos 7885 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

Samsung Galaxy A8+
Samsung Galaxy A8+

Samsung Galaxy A8+ का प्राइमरी कैमरा 16+8MP और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. Samsung Galaxy A8+ फ़ोन में 3500mAh की बैटरी मिलती है.

Samsung Galaxy A8+ में फिंगरप्रिंट भी मिलता है जिससे आप फ़ोन को आसानी से अनलॉक कर सकते है. इसके अलावा इसके बहुत से और भी फीचर है, जिनको आप नीचे दी गयी Full Specification से चेक कर सकते है.

Honor View10

Honor View10 में आपको 5.99 Inch की स्क्रीन मिलती है. Honor View10 में आपको 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. Honor View10 में HiSilicon Kirin 970 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

Honor View10
Honor View10

Honor View10 का प्राइमरी कैमरा 16+20MP और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. Honor View10 फ़ोन में 3750mAh की बैटरी मिलती है.

Honor View10 में फिंगरप्रिंट भी मिलता है जिससे आप फ़ोन को आसानी से अनलॉक कर सकते है. इसके अलावा इसके बहुत से और भी फीचर है, जिनको आप नीचे दी गयी Full Specification से चेक कर सकते है.

Smartron t.phone P

Smartron t.phone P में आपको 5.2 Inch की स्क्रीन मिलती है. Smartron t.phone P में आपको 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है और इसको आप 128GB तक बढ़ा सकते है. Smartron t.phone P में octa-core Snapdragon 435 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

Smartron t.phone P
Smartron t.phone P

Smartron t.phone P का प्राइमरी कैमरा 13MP और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. Smartron t.phone P फ़ोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है.

Smartron t.phone P में Android Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. इसके अलावा इसके बहुत से और भी फीचर है, जिनको आप नीचे दी गयी Full Specification से चेक कर सकते है.

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close