आज इस आर्टिकल में हम आपको Nokia 3310 4G Mobile Specification & Price के बारे में बता रहे है।
- इससे पहले हमने आपको Nokia 3310 (2017) की specification और उसके दाम के बारे में भी बताया था।
- Nokia 3310 4g मोबाइल अभी तक लांच नही किया गया है।
- लेकिन हाल ही के सूत्रों से हमें Nokia 3310 4g specification के बारे में पता लगा है।
Nokia 3310 4G Mobile Specification & Price
Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा
कुछ लोगो का मानना है की Nokia 3310 4g एक android operating System पर based मोबाइल है
तो अब हम आपको एक एक करके इसकी सारी specification के बारे में बताते है
जिससे आपको पता लगा जाएगा की यह मोबाइल android है या नही।
Nokia 3310 4g का दाम 4500-5000 के बीच रखे जाने का अंदाजा लगाया जा रहा है। Nokia 3310 4g लांच होने के बाद में हो सकता है की Nokia 3310 के दुसरे मॉडल के दाम में गिरावट आ सकती है।
Nokia 3310 4g में आपको 2g, 3g, 4g VoLTE calling, Hotspot और इस प्रकार की कई सुविधाएँ मिलती है जिसकी वजह से इसका नया मॉडल नोकिया कंपनी के द्वारा लांच किया जा रहा है। Nokia 3310 4g में आपको इंटरनल मेमोरी 512 MB तक मिलती है और इसके साथ साथ आप इसको 64 GB के मेमोरी कार्ड को लगा कर बढ़ा भी सकते है।
Read This -> Computer/Laptop में पासवर्ड कैसे सेट करें?
Nokia 3310 4g में आपको 1200mAh की बैटरी मिलती है जिसको अगर आप 4g सर्विस पर इस्तेमाल करते है तो आपको 12 दिन का standby बैकअप मिलता है और अगर आप इसको 2g पर इस्तेमाल करते है तो Nokia 3310 4g का स्टैंडबाई टाइम 15 दिन का हो जाएगा।
Nokia 3310 4g में आपको Bluetooth 4.0., Micro USB port, WLAN 802.11 b/g/n और FM radio जैसे कनेक्टिविटी आप्शन भी मिलते है, जिसकी मदद से आप डाटा का आदान पप्रदान आसानी से कर सकते है।
Read This -> Computer Expert कैसे बने?
Nokia 3310 4g में एक प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है जो की 2MP और flash light के साथ आता है।
Pixel के मामले में यह कैमरा बहुत छोटा है अगर आप फोटो लेने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे तो यह
आपके लिए उतना बढ़िया नही होगा।
Nokia 3310 4g 2 कलर में मार्किट में available होगा Fresh Blue और Deep Black इसके अलावा Nokia 3310 4g
में YunOS ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो की alibaba ग्रुप के द्वारा develop किया गया है।
यह android like ऑपरेटिंग सिस्टम है लेकिन हम Nokia 3310 4g को android मोबाइल नही कह सकते है।
इसमें आपको 3.5mm का हैडफ़ोन जैक और इसके साथ साथ आपको Nokia 3310 4g में MP3 प्लेयर की सुविधा भी
मिलती है, जिसकी मदद से आप अपने मनपसन्द गाने सुन सकते है।
Read This -> WWW क्या है और इसका आविष्कार किसने किया?