आज़ हम आपको बताएँगे कि Android मोबाइल या Computer मे Website कैसे ब्लॉक करे? अभी तक आपने ब्लॉक के बारे मे तो सुना ही होगा लेकिन क्या आपको पता है कि एक वैबसाइट को हम कैसे ब्लॉक कर सकते हैं.
अभी तक आपने शायद phone में किसी का number या उसके Whatsapp को तो ब्लॉक किया ही होगा लेकिन क्या आपको ये पता है कि हम किसी भी phone या computer मे website को भी ब्लॉक कर सकते हैं. जिस प्रकार अगर हम कोई भी number को ब्लॉक करते हैं तो उसका reason ये होता है कि वो number हमे कुछ ज्यादा disturb कर रहा है या फिर किसी भी metter की वजह से हम उसको ब्लॉक करना चाहते हैं ताकि हमे वो बार-बार तंग न करे.
यहाँ हम आपको बता देते हैं कि ब्लॉक करने के बाद वो number हमे बार-बार परेशान नहीं कर सकता क्योंकि जब भी हम कोई भी number को black list मे डाल देते हैं, तो उस number की कोई भी call या फिर message तक नहीं आएगा, क्योंकि हमने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया है.
इसी प्रकार अगर कोई भी website आपको किसी भी reason से परेशान करती है तो
आप उस वैबसाइट को ब्लॉक कर सकते हैं जिसके बारे मे हम आपको आज detail से बताएँगे.
Android Mobile या Computer मे Website को ब्लॉक करने के लिए App
आज के समय मे लगभग हर घर मे इंटरनेट use होता है और वो 50% इंटरनेट बच्चे use करते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि वो कुछ website न देखे तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि
आप उस website को ब्लॉक कर दें ताकि आपको बच्चे को बार-बार इंटरनेट use करने के
लिए न बोलना पड़े, इसके लिए हम आपको सबसे आसान और best तरीका बताते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको एक app को install करना पड़ेगा जिसका नाम है ” Trend Micro Dr. Safety ” है.
- आपको simple इसे install करना है और हम आपको बता देते हैं कि ये एक Antivirus Application है, जिससे हम कई तरह के काम कर सकते हैं ( इससे हम कोई भी Private फोटो को lock कर सकते हैं, इससे हम किसी भी प्रकार के number को ब्लॉक कर सकते हैं और इससे हम फ़ाइल को भी scan कर सकते हैं ).
- इस प्रकार इस एक application से हम बहुत सारे काम कर सकते हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि इसको हम कैसे install करेंगे तो don,t worry हम आपको detail से बताएँगे कि इस app को हम कैसे install कर सकते हैं और इसको use कैसे करेंगे लेकिन इसके लिए आपको हमारा पूरा article पढ़ना पड़ेगा.
App को install कैसे करें?
- App को install करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store मे जाना है और adderess bar मे Trend Micro Dr. Safety डालना है और जैसे ही आप डालोगे तो आपके सामने जो भी first option आता है.
- उस आप्शन पर click करना है.
- उसके बाद आपके सामने install का option आएगा और आपको simple install पर क्लिक करना है
तो आपकी app install होनी start हो जाएगी उसके बाद आपको app को open करना है
और अभी हम इसका use कर सकते हैं.
Andriod मोबाइल या Computer मे Website कैसे ब्लॉक करे?
- जब भी आप इस app को open करोगे तो आपके सामने एक option आएगा जो features
के नाम से है आपको इस पर click करना है. - अब आपके सामने बहुत सारे option आ जाएंगे जिसमे से आपको Safe Web Surfing पर click करना है.
- उसके बाद आपको इसी option को on करना है और उसके बाद मे “Blocked list ” पर click करना है.
- अब आपके सामने एक + के जैसा Icon show करेगा, आपको इस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने एक page open होगा जिसमे आपको वो detail डालनी है जिस website को ब्लॉक करना चाहते हैं जैसे : – सबसे पहले option मे Facebook और दूसरे में Facebook ID का URL adderess.
- उसके बाद आपके सामने जो भी option आएगा आपको simple उस पर click करना है
और उसके बाद आपकी वो website ब्लॉक हो जाएगी. - इसी तरीके से हम computer मे भी कोई भी website बहुत ही आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं.
इस प्रकार हम उम्मीद करते हैं कि आपको समझ मे आ गया होगा कि हम कोई भी website को Phone या Computer मे कैसे ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.
इसे भी पढ़े – PDF file का साइज़ कम कैसे करें