PDF file का साइज़ कम कैसे करें

PDF file का साइज़ कम कैसे करें
PDF file का साइज़ कम कैसे करें

आज हम आपको बताएँगे कि PDF फ़ाइल का साइज़ कम कैसे करें अभी तक आपने PDF फ़ाइल के बारे मे तो सुना ही होगा जो आज के समय मे सबसे ज्यादा use मे आ रही है, क्योंकि आपको पता है कि आज के समय मे कोई भी Centre, College, School etc.  मे students के जो admission होते हैं उनमे students के जो documents होते है उनको किसी के भी पास share करना पड़ता है तो उसके लिए PDF File एक बेस्ट तरीका है. PDF file ki size ko kam kaise kare?

PDF file का साइज़ कम कैसे करें
PDF file का साइज़ कम कैसे करें

अगर आप कोई भी document किसी के पास भी forward करना चाहते हैं, तो PDF File के मदद से बहुत ही आसानी से भेज सकते हो, लेकिन हम आपको यहाँ बता देते हैं कि PDF File का जो साइज़ होता है वो बहुत ही ज्यादा बड़ा होता है जिससे कई बार हमे फ़ाइल को email करने मे मुश्किल आती है, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके सामने ऐसी कोई मुश्किल न आए तो आपको हमारा ये पूरा article पढ़ना पड़ेगा, जिसमे हम आपको पूरी detail से बताएँगे कि PDF File का साइज़ कम कैसे करें.

PDF File का Size छोटा करने के लिए Software:-

अगर आप PDF File का साइज़ छोटा करना चाहते हैं तो आपको एक software की जरूरत पड़ती है जिसका नाम है ( Adobe  Acrobat ) लेकिन हम आपको ये बता देते हैं कि अगर हम इस software को install  करते हैं तो इससे हम pdf file का साइज़ छोटा ही नहीं कर सकते हैं, बल्कि हम इस software से और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे : –

  • Compress Pdf,
  • Pdf Converter,
  • PPT to Pdf,
  • PDF to PPT,
  • JPG to PDF,
  • PDF to JPG,
  • Excel to PDF,
  • PDF to Excel,
  • Edit PDF,
  • Word to PDF,
  • PDF to Word,
  • Merge PDF,
  • Split PDF,
  • Rotate PDF
  • eSize PDF.

अगर आप सोच रहे हैं कि इस software को हम कैसे install करेंगे तो don,t worry हम आपको इसके बारे मे नीचे detail से बताएँगे.

Software Install करने का तरीका

  • Software को install करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store मे address bar मे जा कर आपको (Adobe  Acrobat ) डालना है,
  • जैसे ही आप इस search bar में डालोगे तो आपके सामने जो first option आता है, आपको simple उस पर click करना है और जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने install का option आएगा.
  • अगर आप install के option पर click करोगे तो आपका software download होना start हो जाएगा.
  • जब आपका software download  हो जाए तो आप इस software को install कर लेना और जैसे ही आप software को open करोगे तो उसमे जिस Pdf file का size छोटा करना है उसे open कर लीजिये.
  • उसके बाद आपके सामने जो मेनू का ऑप्शन है उसमे file पर click करें और उसके बाद save as other पर click करें और Reduced size pdf पर click करें और उसके बाद आप अपनी फ़ाइल का साइज़ छोटा कर सकते हैं.

इस तरह से हम इस software को install कर के pdf file का size छोटा कर सकते हैं,
लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपको online Pdf File का size छोटा करना है,
तो भी आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं

Compress PDF Online

इस प्रकार  आप online या offline दोनों तरीकों से Pdf File का size छोटा कर सकते हैं,
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – दिमागी कमजोरी दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *