आज हम आपको इस post मे बताएँगे कि अपनी Website की Rank कैसे बढ़ाए? क्योंकि अगर कोई भी इंसान Blogger है या फिर website पर काम करता है तो उसके लिये सबसे ज्यादा जरूरी तो ये है कि उसकी rank किस level पर है और अगर उसकी rank बहुत ही अच्छे level पर चल रही है तो सबसे best है लेकिन अगर उसकी rank अच्छी नहीं चल रही है तो गलत है लेकिन हमे ये सोचना चाहिए कि किस reason से अपने website की rank कम है. अगर आप भी ऐसे problem में है तो हमारी ये post पढ़े जिसमे आपको आपकी हर एक problem का solution मिलेगा.

सबसे पहले तो अगर आप नए blogger हैं तो हम आपको अड्वाइस देना चाहेंगे कि आप free blog पर अपनी website न बनाए क्योंकि इसके features एक limit तक use कर सकते हैं इसलिए आप paid website ही use करें क्योंकि इसके features की कोई limit नहीं है जिससे आपको ये benefit होगा कि आपका rank अच्छे level पर रहेगा.
Website Rank बढ़ाने के तरीके
Metadata
जब आप अपनी website को खुद design करते हो तो उसके अंदर आप <head> tag डालते हैं जिसके बीच मे आप Meta data को डालते हैं या फिर जो content आपके page पर है वो डालते हैं लेकिन हम आपको ये बता देता हैं कि अगर आपकी website CMS है तो उसे CMS web team अपने आप ही plant कर देगी.
Publish Quality Post
आप जब भी कोई post को publish करते हैं तो उससे पहले ये जरूर देख लें कि आपकी post मे कोई mistake तो नहीं है क्योंकि अगर किसी भी visitor को पहली बार मे ही mistake दिखाई दी तो वो दोबारा आपकी post पर नहीं आएगा So आपको ध्यान से अपनी post को publish करना है. अगर आप post लिख रहे है तो ध्यान रखें कि उसमे simple word use करें क्योंकि अगर आसान words होंगे तो उन्हे ज्यादा जल्दी आपकी post समझ मे आएगी और वो आपकी post पर दोबारा भी visit करेंगे.
Content को समय-समय पर update करते रहें
अगर आप अपने content को article मे समय-समय पर update नहीं करोगे तो आपको problem आएगी क्योंकि अगर आप ने एक article लिख दिया तो ये मत सोचना कि आपका काम finish हो गया है. क्योंकि शायद आपको पता न हो कि google बार-बार ये चीज़ notice करता रहता है कि कौन हर रोज अपनी post को publish कर रहा है और अगर आप हर रोज अपनी पोस्ट डालोगे तो यकीन मानो आप top 5 में आ जाओगे.
Keyword Metadata
जब भी हम किसी भी matter से related search करते हैं तो जो भी words हम use करते हैं उसे हम Keyword कहते हैं. इन words का use आप paragraph, heading या फिर title मे भी डाल सकते हैं लेकिन ये ऐसे word होने चाहिए जो ज्यादा searching मे आए. अगर आपके keywords अच्छे होंगे तो first page पर आपकी post show करेगा.
Description Metadata
Description Metadata एक textual description है जो इस बात को दिखाता है कि आपकी website पर कितना traffic आपकी website पर search engine के जरिये आ रहा है जिससे आपको idea हो जाता है कि आपकी website का बाहर कितना level है.
आप ज़्यादातर अपनी post सोश्ल नेटवर्क जैसे Facebook,Twitter, Google Plus, linkeden, instagram पर page बनाए और उन पर post publish करते ही share जरूर करें.
Final Words
हमारे लिये बहुत ही जरूरी है कि हम अच्छी post लिखे और उसे सही से publish करें ताकि हमारी website की rank बढ़ती जाए तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.