Google Web Master क्या है?

Google Web Master क्या है?
Google Web Master क्या है?

आज हम आपको बताएँगे कि Google Web Master क्या है?
अभी तक आपने शायद इसके बारे मे तो सुना ही होगा
लेकिन शायद आपको इसके बारे मे पूरी Information नहीं है
तो Don,t Worry हम आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी देंगे.

<yoastmark class=

Google Web Master एक फ्री Service है जो Google ने ही हमे Provide की है.
आज के समय मे इसका use बहुत ही ज्यादा बढ़ रहा है
क्योंकि इसकी मदद से हम अपने SEO को Friendly बना सकते हैं.
अगर आप New Bloggers हैं और आप भी इसके बारे मे जानना चाहते हैं
तो आज हम आपको इसके बारे मे पूरी information देंगे लेकिन
इसको अच्छे से समझने के लिए आपको हमारा ये article पढ़ना पड़ेगा.

Google Web Master Tool को Google Search Console भी कहते हैं. Google Web Master, ये Google का ही एक Tool है
जो किसी भी Website की search engine स्थिति को बताता है.

Google Web Master क्या है?

Google Web Master Google की ही Provide की गई Service है
जिसमे हम अपने Website, Blog की Crawl Rank, Errors, Top Performing Pages, Low Performing Pages और Rank Information भी देख सकते हैं और उसको manage भी कर सकते हैं.

Google Webmaster Tool Blog के Seo को friendly बनाने मे मदद करता है. इसकी मदद से हम Website या Blog की Sitemap मे Submit कर सकते हैं जिससे हमारे Website की Post को search Engine मे show करता है. इसकी मदद से हम अपनी Website के Post को बहुत ही Populer कर सकते हैं क्योंकि ये हमारे Seo को Friendly बनाता है और आपको तो पता ही है कि हमए लिए ये कितना जरूरी है कि हमारा Seo Friendly होना कितना ज्यादा जरूरी है.

Google Search Console को Use करने के फायदे

अगर हम अपने Website को Google Web Master से जोड़ते हैं तो इससे हमे बहुत सारे Benefit मिलते हैं जैसे-

  1. Sitemap को Submit या Check करना.
  2. आपके Pages और Posts को Link करना.
  3. इस Tool का use करने से आप किसी भी देश का Target कर सकते हैं
  4. Preferred Domain को set कर सकते हैं.
  5. Webmaster Tool को use करने का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि इसकी मदद से हम
    अपने Blog या Website की इंडेक्सकिंग स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
  6. Webmaster Tool करने से आप अपने Page के Rate Index को देख सकते हैं.

Google Search Console में Blog को कैसे Add करें?

  • अगर आप अपना Account Google Webmaster Tool से लिंक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास Gmail का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है और उसके बाद आपको Google Webmaster Tool में जाना है और log In पर क्लिक करके अपनी Gmail Id को डालना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक Option आएगा जिसमे Add Property लिखा है और आपको simple इस पर क्लिक करना है और इसके अंदर आपको अपने Blog या Website का URL डालना है और उसके बाद आपको add पर क्लिक करके अपने Url को add कर लेना है.
  • उसके बाद आपको अपने Blog या Website को Verify करना है और इसके लिए आपको Html की मदद से आपको Blog को verify करना पड़ेगा जिसके लिए हम आपको नीचे कुछ step बता रहें हैं तो आप उनको follow कर लें.
  • सबसे पहले आपको Html Code को copy करना है और इसे अपने Blog मे जा कर हम आपको verify करना बताएँगे तो उसके लिए आपको अपने blogger मे Template पर क्लिक करने के बाद आपको Html Code पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको Edit html मे code के अंदर क्लिक करना है और ctrl + F press करना है और जिस तरह आपको पता है कि ये find की short command है तो इसमे आपको </html> search करना है.
  • अब आपको उसमे जो ऊपर Code copy किया था वो इस Console मे paste कर देना है
    और Template को save कर देना है.
  • उसके बाद आप अपने Console मे जाए और verify पर क्लिक कर दें और अगर आपने
    सारे steps अच्छे से follow किए हैं तो आपका Account Ready है.

Final Words

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने Blog को Google Webmaster Tool मे Add कर सकते हैं हम उम्मीद करते हैं कि आपको समझ मे आ गया होगा लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमें comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – किसी भी Blog Post को Google Search में Rank कैसे कराये?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *