Aadhar Card क्या है और Aadhar Card को Online कैसे Apply करें?

Aadhar Card क्या है और Aadhar Card को Online कैसे Apply करें?
Aadhar Card क्या है और Aadhar Card को Online कैसे Apply करें?

आज हम आपको बताएँगे कि Aadhar Card क्या है और Aadhar Card को Online कैसे Apply करें? साथ ही में हम आपको बताएँगे कि इसके अन्दर कुछ mistake हो जाती है तो इसे कैसे दूर करें और सबसे जरुरी कि इसका use क्या है?

Aadhar Card क्या है और Aadhar Card को Online कैसे Apply करें?
Aadhar Card क्या है और Aadhar Card को Online कैसे Apply करें?

जिस तरीके से नाम से ही show कर रहा है कि आधार मतलब हर काम का जो आधार होता है वो (आधार card ) से ही होता है, अगर आप कोई भी काम शुरू करते हैं तो आधार card की हमें सबसे ज्यादा जरुरत होती है। आज भारत में तो हर काम के लिए आधार card जरुरी कर दिया है, लेकिन अभी भी कुछ इन्सान ऐसे रह रहे हैं जिनके पास आधार card नहीं है. अगर आप भी उनमे से एक है तो आज हम आपको बताएँगे की आधार card क्या है और online कैसे बना सकते हैं?

आधार Card क्या है?

जिस प्रकार हमारे पास passport, पहचान पत्र, राशन card और पैन card है उसी तरीके से हमारे पास आधार card है, जिसके बगैर हमारा कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता। आधार card में इन्सान की पूरी detail होती है, कि उसका नाम क्या है, उसकी जन्म – तिथि क्या है? और उसकी location क्या है।

आधार card में हर एक इन्सान को एक unique आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाता है, जिससे हम उस इन्सान के बारे में सारी detail जान सकते हैं। हम कह सकते हैं कि हमारी पूरी इनफार्मेशन अगर लेनी है तो हम आधार card से ले सकते हैं.

Knock Knee क्या है और इसे कैसे ठीक करें?

आधार Card का Use

  1. Pan card
  2. Ration card
  3. Online form apply
  4. Sim card खरीदने के लिए
  5. School, College या Coching Centre में Admisson के लिए
  6. Bank में Account के लिए
  7. LPG connection के लिए
  8. Mobile खरीदने के लिए
  9. Train यात्रा के लिए
  10. Mobile Number के Connection के लिए
  11. Passport बनवाने के लिए
  12. एयर टिकेट के लिए
  13. Voter Id, Pan Card, Driving License, Ticket Booking इन सभी के साथ भी आधार card को attach करवा सकते हैं.

हम आधार card का बहुत सी जगह पर use कर सकते हैं, इसके अलावा भी इसका use बहुत होता है. आज के समय में भारत में इसका सबसे ज्यादा use हो रहा है और लगभग सभी के पास आज आधार card है, लेकिन अगर किसी के पास आधार card नहीं है, तो वो घर पर बैठे इसे online अप्लाई कर सकते हैं।

हम आपको ये बता देते हैं कि आप पूरा आधार card घर पर बैठ कर नहीं बना सकते। आप सिर्फ online इसके बारे कुछ जानकारियां ले सकते हैं जैसे आपका आधार card कौन से centre पर बनेगा etc।

Online आधार Card को कैसे अप्लाई करें?

जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया है कि हम घर पर बैठे पूरा आधार card नहीं बना सकते बल्कि इसकी बारे में कुछ इनफार्मेशन जरुर ले सकते हैं जैसे-

  • सबसे पहले आपको एक site पर जाना पड़ेगा जिसका नाम है. http://appointments.uidai.gov.in
  • इसके बाद आपको इस site से आधार card के लिए फॉर्म fill करना है।
  • यहाँ आपको Enrollement centre का नाम दिखाई दे रहा होगा।
Online आधार Card को कैसे अप्लाई करें?
Online आधार Card को कैसे अप्लाई करें?
  • इनमे से जो centre आपके नजदीक हैं उस को select कर लें.
  • उसके बाद आप अपॉइंटमेंट डेट fill करें कि आप कब centre में जा सकते हैं.
  • अब आपको यंहा पर fix अपॉइंटमेंट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपको एक टोकन ID मिल जाएगी जिस को लेकर आप centre में जा सकते हैं.
  • इस तरीके से हम online ये सारी जानकारियां ले सकते हैं, लेकिन ये ध्यान रखना कि इतना काम तो हमारा online था लेकिन आगे का काम offline है मतलब आपको centre में जा कर करना पड़ेगा।     

    इसे भी पढ़े –आग का आविष्कार कैसे हुआ?       

    Comments

    No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *