X

आँख दुखनी ठीक करने के लिए घरेलू उपाय

आज इस आर्टिकल में हम आपको आँख दुखनी ठीक करने के लिए घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे है.
अगर आपके आंख में भी एसी कोई शिकायत है
तो आप हमारे द्वारा बताये गए घेरलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते है.

आँख दुखनी ठीक करने के लिए घरेलू उपाय

1 घरेलू उपाय

  • यदि हफ्ते भर के बालक की आंखे दुखती हों दो बेल के बीज की मींगी पीसकर शहद में मिलाकर चटाए।

2 घरेलू उपाय

  • आँखों पर गुलाबजल से भीगी रुई रखे।

3 घरेलू उपाय

  • हरी दूब को पीसकर उसके रस का लेप पलकों पर करें।

4 घरेलू उपाय

  • अड़ूसा के पत्ते पीसकर उसकी टिकिया बनाकर नेत्र पर बांधे।

5 घरेलू उपाय

  • रात भर के लिए हरड़ को पानी में भिगो दें।
  • प्रात: काल उस जल से आँखें धोएँ।

6 घरेलू उपाय

  • बाबुल के नरम पत्तों का रस निकालकर आँखों में डाले।

7 घरेलू उपाय

  • साफ कपड़े को पोटली में जरा-सा धनिया रखकर ऊपर से उसका मुंह बांधकर शीतल जल में डाल दें।
  • फिर उस पोटली को बालक की आँखों पर फेरें।

8 घरेलू उपाय

  • नीम की कोपलें पीसकर रस निकालें।
  • फिर रस को जरा- सा गरम करके सुहाता-सुहाता उस तरफ के कान में टपकाएँ जिस तरफ की आँख न दुखती हो।
  • यदि दोनों आँखें दुखती हों तो दोनों कानों में यह रस टपकाना आवश्यक रहता है.

इसे भी पढ़े – बच्चों में जल की कमी आने पर घरेलू उपाय