आँखों का नासूर दूर करने के लिए घरेलू उपाय

आँखों का नासूर दूर करने के लिए घरेलू उपाय
आँखों का नासूर दूर करने के लिए घरेलू उपाय

आज इस आर्टिकल में हम आपको आँखों का नासूर दूर करने के लिए घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे है।

  • बहुत से लोगों को आँखों के नासूर और आँखों में गुहेरी के बीच में अंतर नही पता होता है।
  • आँखों की गुहेरी के बारे में हमने आपको पहले के आर्टिकल में बताया हुआ है।
  • अब हम इस आर्टिकल में की आँखों के नासूर क्या है और आँखों का नासूर दूर करने के लिए घरेलू उपाय क्या क्या है।

आँखों के नासूर क्या है?

आँख के अन्दर लैक्रिमल नाम की एक ग्रंथि है जिस में जख्म होने की वजह से वहां से पीला पदार्थ निकलने लगता है। यह पदार्थ लगातार निकलता रहता है जिसकी वजह से आँखों की सफाई रखने में भी बहुत समस्या रहती है।

आँखों के नासूर के लक्षण

  • आँखों से सफेद और पीला मवाद निकलना
  • आँखों में लाली रखना
  • जख्म होना

ट्रेन का आविष्कार किसने किया?

आँखों का नासूर दूर कैसे करें इसका उपाय

  • सबसे पहले आप थोडा मधुमक्खी का शहद और समुन्द्र्फल ले ले।
  • उसके बाद मधुमक्खी का शहद आग पर चढ़ा दें।
  • जब वह खूब गाढ़ा हो जाए, तब उसमें थोड़ा- सा समुन्द्रफल पीसकर डाल दें।
  • तत्पश्चात इसमें रुई डुबोकर आँखों में लगाएं।
  • इस उपाय को दिन में एक बार करे।
  • यह उपाय लगातार तब तक करे जब तक आपके आँखों का नासूर ठीक ना हो जाए।

Final Words

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको eyes का नासूर दूर करने के लिए घरेलू उपाय के बारे में बताया है।
  • और इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करे।

इसे भी पढ़े – हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया?

1 Comment

  1. Ramsingh

    Meri ek akhh me jala sa chhajane se dhundla sa dikhhta hei koei upay bataye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *