आँखों में पानी आना एक आम बात है और इसको ठीक करना भी बहुत जरुरी है क्योंकि यह कई रोगों की निमंत्रण दे सकता है और किसी भी संक्रमण का कारण भी बन सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको आंख से पानी आना दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे के बारे में बताएँगे जिनको फॉलो करके आप आँख में पानी आने की समस्या को दूर सकते है.

आँख में पानी आने का कारण
- एलर्जी होना
- संक्रमण होना
- किसी कण के आँखों में चले जाना
आंख से पानी आना दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे
- बबूल के पत्तों का काढ़ा बनाकर उसमें शहद मिलाकर आंख में लगाएं।
- 100 ग्राम मिश्री को महीन पीस लें। फिर उसे कपड़छन करके उसमें 2 ग्राम तूतिया डालकर खूब घोटें। सुर्मा जैसा बन जाने पर छानकर शीशी में भर लें। तीनों समय 1-1 सलाई लगाएं।
- त्रिफले का चूर्ण, घी और शहद को मिलकर लगातार कुछ दिनों तक खाएं।
- गुलाबजल में थोड़ी- सी फिटकरी डालकर रोजाना 2 बार आँखें धोए।
Leave a Reply