पड़बाल एक बहुत ही दर्द भरा रोग है. इस रोग में रोगी को आँखों को बंद करने और खोलने में बहुत परेशानी होती है. इस आर्टिकल में हम आपको पडबाल ठीक करने के घरेलू नुस्खे बता रहे है.

आंख से पानी आना दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे
पडबाल ठीक करने के घरेलू नुस्खे
अब हम आपको पडबाल को ठीक करने के बारे में बता रहे है.
उपाय 1
- सबसे पहले आप समुन्द्रफल की मींगी, खिरनी के बीज के बाज और काली हरड़ के बीज ले ले.
- इसके बाद में आप इनको समान भाग में पीस ले.
- इसके बाद में इसको छानकर आप इसमें निम्बू रस में मिला ले.
- अब आप इसकी गोलियां बना ले.
- जब गोलियां सुख जाए तो आप इन गोलियों को पानी में घिसकर आँखों में लगाएं।
उपाय 2
- आंवले के रस में जल मिलाकर रोजाना 2-3 बार नेत्र धोएँ।
उपाय 3
- फिटकरी को पानी में घिसकर पडबाल की जगह लगाएं’।
उपाय 4
- पडबालों को उखाड़कर बाबुल की पट्टियों को दूध सलाई से आँखों में लागाएँ।