आज इस आर्टिकल में हम आपको आँखों की जलन को रोकने के लिए घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे है.
अगर आपको आँखों में जलन के साथ साथ आँखों में पानी आने जैसी समस्या रहती है
तो हमारे बताये गए नुस्खे को फॉलो करके अपने इस समस्या का दूर कर सकते है.
आँखों की जलन को रोकने के लिए घरेलू उपाय
घरेलू उपाय 1
- शहद में केसर घोटकर लगाने से आँखों की जलन कम जाती है।
घरेलू उपाय 2
- गुलाबजल में फुली फिटकरी डालकर आंखे धोए।
घरेलू उपाय 3
- गाय का मक्खन हर रोज आँखों पर लगाएँ।
घरेलू उपाय 4
- साफ कपड़े को तह करके उसे गाय के दूध में भिगो लें।
- फिर उस कपड़े पर बारीक पीसी जरा-सी फिटकरी बुरककर उसे आँखों पर रखें।
घरेलू उपाय 5
- पानी द्वारा हल्दी की गांठ घिसकर उसे सलाई से लगाएं।
घरेलू उपाय 6
- धनिया कूटकर पानी में उबाल- छानकर बूंद-बूंद आँखों में डालें.
इसे भी पढ़े – आँख दुखनी ठीक करने के लिए घरेलू उपाय