रतौंधी एक एसी समस्या है जिसमे व्यक्ति को दिन में सपष्ट दिखाई देता है लेकिन रात होने पर उनको ना दिखने की समस्या हो जाती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको रतौंधी दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है. अगर आपको रतौंधी जैसी समस्या है तो आप हमारे द्वारा बताये गए घेरलू नुस्खों का इस्तेमाल करे. ध्यान रखे आपको अपने हाथ साफ़ करके इन नुस्खों का इस्तेमाल करना है.
आँखों की जलन को रोकने के लिए घरेलू उपाय
रतौंधी दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे
घेरलू नुस्खा 1
- 1 काली मिर्च को करेले के पत्ते के रस में घिसकर लगाएं।
घेरलू नुस्खा 2
- कड़वी तुम्बी का रस शहद में मिलकर आँखों में लगाएं।
घेरलू नुस्खा 3
- दुग्धी बूटी का दूध आँखों में लगाएं।
घेरलू नुस्खा 4
- केले के पत्तों का रस लगाना भी रतौंधी में लाभदायक है।
घेरलू नुस्खा 5
- आँखों में अनार का रस डालने से भी रतौंधी रोग में काफी लाभ होता है।
घेरलू नुस्खा 6
- अगस्त्य के पत्ते, हल्दी तथा दारू हल्दी इन तीनों को पीसकर आँखों में लगाएं।
Leave a Reply