आँखों में खुजली होना आजकल एक आम रोग हो गया है. आँखों में खुजली प्रदूषण, धूल, संक्रमण और एलर्जी की वजह से हो सकता है. वैसे आँखों में खुजली होना एक गंभीर रोग है. इसका इलाज़ करना बहुत जरुरी है. हम आपको यहाँ पर आँखों में खुजली दूर करने के लिए घरेलू उपाय के बारे में बता रहे है.
आँखों में खुजली होने पर देखे जाने वाले लक्षण
- आँखों का लाल होना
- आँखों में सुजन रहना
- पानी आना
- आँखों में बार बार खुजली होना
आँखों में खुजली दूर करने के लिए घरेलू उपाय
घरेलू उपाय – 1
- माजूफल और छोटी हरड़ के छोटे टुकड़े ले ले.
- इसके बाद में दोनों को घिसकर पेस्ट बना ले.
- इस पेस्ट को आँखों में लगाएं।
घरेलू उपाय – 2
- सबसे पहले मीठे अनार का रस ले ले.
- मीठे अनार का रस निकालकर उसे किसी शीशी में भरकर धूप में रख दें।
- जब यह रस चासनी की भांति गाढ़ा हो जाए तो उसे रोजाना आँखों में लगाएं।
घरेलू उपाय – 3
- सबसे पहले आप गुलाबजल से मुहँ धो ले.
- इसके बाद में आपको गुलाबजल की कुछ बुँदे आँखों में डाल लीजिये.
- इसके बाद में तुरंत आराम में मिलेगा.
घरेलू उपाय – 4
- आप 2 मध्यम आकार के आलू ले लीजिये.
- इसके बाद में आपको इसको छील कर लम्बे परत काटनी है.
- इसके बाद में आप इसको आँखों पर लगाये.