मौसम बदलते ही साधारण खांसी होना आम बात है. बच्चों का प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर होता है और उनको आसानी से किसी भी बीमारी का घेर लाना बहुत ही सरल होता है. जब भी कुछ ठंडा या गर्म खा लिया जाए तो साधारण खांसी हो जाती है. इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों की साधारण खांसी के लिए घरेलू उपाय के बारे में बता रहे है.

बच्चों की साधारण खांसी के लक्षण
- सांस लेने में दिक्कत होना
- बच्चे का बार बार रोना
- बार बार खांसी आना
- नींद आने में परेशानी
बच्चों की साधारण खांसी के लिए घरेलू उपाय
घरेलू उपाय – 1
- सबसे पहले आप हल्दी, दारू हल्दी, मुलहठी, कटेरी तथा इंद्रजौ समान मात्रा में मिला ले.
- इसके बाद में इसका काढ़ा बना ले.
- इस काढ़े को दिने में 3 बार 1-1 छोटा चम्मच बच्चे को पिलाएँ.
घरेलू उपाय – 2
- सबसे पहले आप धनिया और मिश्री ले ले.
- इसका मिक्स कर ले.
- इस मिक्सर को पीसकर चावल के पानी के साथ पिलाएँ।
घरेलू उपाय – 3
- सबसे पहले आप दाख, पीपल तथा सोंठ का चूर्ण ले ले.
- इस चूर्ण के मिक्सर को शहद एवं घी में मिलाकर चटाएँ।
घरेलू उपाय – 4
- सबसे पहले लहसुन की कली ले ले.
- इसको आप पानी में घिसकर बच्चे को पिलाएँ।
घरेलू उपाय – 5
- कपूर को सरसों के तेल में डालकर गर्म करें.
- फिर उसकी मालिश छाती पर करें।
घरेलू उपाय – 6
- 1 रत्ती बंसलोचन पीस ले.
- उसे शहद के साथ बच्चे को चटाएँ।