गुहेरी दूर करने के लिए घरेलू उपाय

गुहेरी दूर करने के लिए घरेलू उपाय
गुहेरी दूर करने के लिए घरेलू उपाय

आज के इस लेख में हम आपको गुहेरी दूर करने के लिए घरेलू उपाय के बारे में बताएँगे

गुहेरी को हम आँख की फुंसी या फिर english भाषा में eyes sty कहते है. गुहेरी आँख के पलक के अन्दर और बाहर दोनों तरफ हो सकती है. अधिकतर यह फुंसी आँख के पलक के बाहर ही होती है.

इसकी वजह से आँख में बहुत ज्यादा दर्द जलन और आँख झपकने पर काफी मुश्किल होती है.


गुहेरी होने पर लक्षण

  • पलक पर दर्द होना
  • सुजन आना
  • खुजली होना
  • जलन रखना
  • पलक झपकाने पर दर्द का महसूस होना

गुहेरी दूर करने के लिए घरेलू उपाय

1 – घरेलू उपाय –

  • सबसे पहले इमली के बीज की गिरि ले लीजिये
  • इसको 2-3 दिन के लिए पानी में भिगो दें।
  • इसके बाद छिलका उतारकर पत्थर पर घिसकर गुहेरी पर लेप करें।

2 – घरेलू उपाय

  • सबसे पहले आप त्रिफला चूर्ण 3 ग्राम ले ले.
  • इसको आप सुबह 3 ग्राम और शाम को 3 ग्राम गाय के दूध के साथ लें।

3 – घरेलू उपाय

  • सुबह सुबह सूर्य के सामने खाली हथेली करके कनीष्ठीका उंगली को उस पर घिसें।
  • उंगली के गर्म हो जाने पर उससे नित्य 8-10 बार गुहेरी की सेकाई करें।
  • इससे आपकी गुहेरी की समस्या जल्दी ठीक हो जायेगी.

4 – घरेलू उपाय

  • सबसे पहले आप थोड़ी मात्रा में हल्दी ले ले.
  • इसके बाद आप इस में गर्म पानी मिल ले.
  • अब आप इस पानी में सूती कपडे को भिगो कर गुहेरी पर सिकाई करे.

5 – घरेलू उपाय

  • एक कप पानी ले ले.
  • इसमें 5 पत्ते अमरुद के डाले.
  • अब इस पानी में कपडा भिगो कर आँखों की सिकाई करे.

इसे भी पढ़े – आँखों में खुजली दूर करने के लिए घरेलू उपाय

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *