आँख में लाली होना आजकल आम बात हो गयी है. यह किसी भी कण के आँखों में चले जाने या फिर आँखों को मसलने की वजह से हो सकता है.
इस आर्टिकल में हम आपको आँखों में लाली आने के कारण और आंखो की लाली ठीक करने के लिए घरेलू उपाय बताएँगे.
आंखो की लाली के कारण
- चोट
- संक्रमण
- एलर्जी
- आँखों में धूल कणों
- सूरज को अत्यधिक जोखिम
- किसी भी कारण के कारण आँखों का सूखापन
आंखो की लाली ठीक करने के लिए घरेलू उपाय
अब हम आपको आँखों की लाली को ठीक करने के कुछ उपाय बता रहे है. ध्यान रहे आपको साफ़ सफाई का दूर ध्यान रखना है ताकि आपको आँखों की कोई परेशानी ना हो.
1 – घरेलू उपाय
- आँख में अनार का रस डालने से लाली छ्ंट जाती है।
2 – घरेलू उपाय
- बबूल के कोमल पत्तों को घी में तलकर बांधें।
3 – घरेलू उपाय
- आंवले के रस में सलाई डुबोकर नेत्रों में 2 बार लगाएं।
4 – घरेलू उपाय
- 2 रत्ती फिटकरी पीसकर 2/2 तोला गुलाबजल में मिलकर लगाएं।
5 – घरेलू उपाय
- मुलहठी को पानी में पीसकर उसमें रुई भिगोकर आँखों पर बाधें।
6 – घरेलू उपाय
- त्रिफले का चूर्ण घी और शहद के साथ लगातार कुछ दिनों तक खाएं।
इसे भी पढ़े – पडबाल ठीक करने के घरेलू नुस्खे