आँखों की सूजन होने के कई कारण हो सकते है. अगर कोई छोटी चीज, मच्छर या फिर धुल आँखों में जाने के बाद अगर आँखों को हम मसल लेते है तो आँखों में लाली और सुजन आना आम बात है. लेकिन अगर यह लम्बे समय तक रहे तो यह इस पर विचार करना आवश्यक है. आज यहाँ पर हम आपको आँखों की सूजन दूर करने के लिए घरेलू उपाय बताएँगे.

आँखों की सूजन होने के कारण
- धुल चले जाना
- संक्रमण होना
- उम्र ज्यादा होने पर
- एलर्जी
- शराब के सेवन से
- सोडियम के अत्यधिक सेवन से
आँखों की सूजन होने के लक्षण
- खों में खुजली व जलन
- अत्याधिक आंसू आना
- देखने में मुश्किल होना
- आंखें लाल होना और सूजन आना
- आंखों की पलकों में लालिमा आना
- पलकों में सूखापन और त्वचा खराब होना
- दर्द
- काले घेरे आदि बनना
आँखों की सूजन दूर करने के लिए घरेलू उपाय
घरेलू उपाय – 1
- सबसे पहले अड़ूसा के ताजे पुष्पों ले ले.
- अब इसको गरम कर ले.
- गर्म करने के बाद में आप इसको आँख पर बांधे।
घरेलू उपाय – 2
- इमली के पुष्पों की पुल्टिस बांधना भी लाभकारी है।
घरेलू उपाय – 3
- सबसे पहले आप सुपारी को पत्थर ले ले
- इसके बाद इस पर पानी द्वारा घिसकर लगाएँ।
घरेलू उपाय – 4
- सबसे पहले आप सहिजन के पत्तों के रस निकाल ले.
- इसके बाद इसमें शहद मिलकर लगाएं।
घरेलू उपाय – 5
- 1 तोला हल्दी को 250 ग्राम पानी में पका-छानकर गुनगुने रूप में दिन में 2 बार डालें।
Tag:- आंखों की सूजन के कारण, कैसे आंखों के नीचे सूजन को कम करने के लिए, आँखों के ऊपर सूजन, आंखों के नीचे सूजन आना, आंखों की पलकों की सूजन, आंखों के नीचे सूजन का कारण क्या है, आंखों की सूजन का इलाज, आंखों के नीचे सूजन का कारण
Leave a Reply