Android 10 क्या है और इसमें क्या क्या नए फीचर है?

Android 10 क्या है और इसमें क्या क्या नए फीचर है?

आज इस आर्टिकल में हम आपको Android 10 क्या है और इसमें क्या क्या नए फीचर है? के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप आगामी आने वाले एंड्राइड अपडेट में आपको क्या क्या नयी चीजें मिलेगी इसके बारे में पता लग जाएगा।

  • हर साल Google द्वारा Android का नया version लांच किया जाता है और हर अभी तक इसके लगभग 9 बड़े version लांच हो चुके है।
  • जिनका नाम अभी तक मिठाईयों के नाम पर रखा जाता था लेकिन इस बार के version को Android 10 नाम
    दिया गया है।

Read This -> Android Mobile में Custom Recovery कैसे Install करे?

Android 10 क्या है और इसमें क्या क्या नए फीचर है?

Android 10 क्या है और इसमें क्या क्या नए फीचर है?

Android 10 क्या है?

यह एंड्राइड डेवलपमेंट टीम के द्वारा लेटेस्ट version है जिसको अभी तक रिलीज़ नहीं किया गया है लेकिन 22 अगस्त 2019 को Android “Q” को ऑफिशियली Android 10 नाम देकर announce कर दिया है। अभी इसका पब्लिक बीटा version लांच किया गया है।इसका फाइनल version जल्दी ही लांच कर दिया जाएगा. इसका बीटा version Pixel, Pixel XL, Pixel 2, Pixel 2 XL, Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3a और Pixel 3a XL में eligible है।

Read This -> Android Phone को अपडेट कैसे करे?

Android 10 में क्या क्या नए फीचर है?

अब हम एंड्राइड 10 में क्या क्या feature ऐड किया गए है इसके बारे में बात करेंगे।

User Interface Improve किया गया है.

एंड्राइड 10 में full-screen gesture system को improve किया गया और कुछ एक्स्ट्रा gesture ऐड किये गए है जैसे की किसी भी साइड से स्वाइप करने पर बेक बटन का काम करना, ऊपर की तरफ स्वाइप करने पर Home screen ओपन होना, ऊपर की तरफ स्वाइप करके होल्ड करने पर Overview एक्सेस कर पाना, Screen के कोने से स्वाइप करने पर Google Assistant का ओपन होना, bottom screen से स्वाइप करने से Switch App फंक्शन ओपन होना।

Android 10 में सिस्टम लेवल Dark Theme ऐड की गयी है।

Read This -> Online पैसे कमाने के लिए Best Android App

Privacy और security अपडेट किये गए है.

Android 10 में Privacy और security में Major अपडेट किये गए है जिससे Android 10 यूजर अपने लोकेशन और डाटा को किसी एप्लीकेशन में एक्सेस होने से रोक सकते है. storage access permissions में भी कुछ बदलाव किये गए है जिसको Scoped storage नाम दिया गया है।

इस version में आपको App Permission में read privileged phone state” नाम का आप्शन भी मिलेगा जिसकी मदद से आपके फ़ोन के IMEI number और non-resettable device identifiers को read किया जा सकता है।

DSDS Support

इसमें आपको Dual Sim Dual Stand By का आप्शन मिलता है।

Inbuilt Screen Recorder

Android 10/Android Q में आपको Inbuilt Screen Recorder मिलेगा जिसे में ना सिर्फ आप अपने मोबाइल की screen को रिकॉर्ड कर सकते है बल्कि इसके साथ voice भी आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है।

Application Downgrade Support

Android 10 में आपको application के पुराने version को इनस्टॉल और Downgrade करने के आप्शन मिलते है जो की पहले के version में available नहीं थे।

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

Final Word

  • तो अब आपको पता लग गया होगा की Android 10 kya hai, Android Q kaa nya naam kya hai, Android
    10 Release Date, Android 10 me naye feature koun koun se hai, Android 10 mein kya kya
    update hai, Android 10 kaise update kare.
  • अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए।
  • तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े – Aadhar Card में Address कैसे Change करे?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *