Android Mobile में Custom Recovery कैसे Install करे?

Android Mobile में Custom Recovery कैसे Install करे?
Android Mobile में Custom Recovery कैसे Install करे?

आज से आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में कस्टम रिकवरी इंस्टॉल कर सकते हैं? हम आपको सबसे आसान तरीका यहां पर बताएंगे जिससे आप कस्टम रिकवरी इंस्टॉल कर सकते हैं और अपने मोबाइल को उसके साथ-साथ रूट भी कर सकते हैं. Android Mobile में Custom Recovery कैसे Install करे?

Android Mobile में Custom Recovery कैसे Install करे?
Android Mobile में Custom Recovery कैसे Install करे?

अगर आप अपने मोबाइल में कस्टम रोम इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको कस्टम रिकवरी का पता होना चाहिए कि किस प्रकार इस को इंस्टॉल किया जाता है और किस प्रकार आप पर कस्टम रोम इनस्टॉल कर सकते हैं. अगर आपको नहीं पता है, तो आप आज इस आर्टिकल में हम आपको कस्टम रिकवरी इंस्टॉलेशन के बारे में बताएंगे. इसके बाद में हम आगे के टुटोरिअल में आपको कस्टम रोम इंस्टाल करने के बारे में बताएंगे, किस प्रकार आप कस्टम रोम को इंस्टाल कर सकते हैं.

Android मोबाइल में कस्टम रिकवरी कैसे इनस्टॉल करें

  • Android मोबाइल में Custom Recovery Install करने के लिए आपको इन 3 फाइल की जरूरत पड़ेगी.
    Download ADB Setup
    minimal_adb_fastboot_v1.4.2_setup
    TWRP img File Download
  • सभी फाइल को इंस्टॉल करने के बाद में आपको अपना मोबाइल कंप्यूटर से कनेक्ट करना है और यह सभी फाइल एक फोल्डर में रख देनी है.
  • कनेक्ट करने के बाद में आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है.
  • मोबाइल में सेटिंग में जाने के बाद में आपको Developer Option पर क्लिक करना है. अगर आपके मोबाइल में Developer Option नहीं दिखा रहा है तो आप हमारा दूसरा आर्टिकल चेक कर सकते हैं. Android मोबाइल में Developer Option को Enable कैसे करें?
  • इसके बाद में आपको USB Debugging पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद मैं आपको सबसे पहले adb-setup-1.4.3 के सॉफ्टवेयर को ओपन करना है.
ADB Driver Installer
ADB Driver Installer
  • इसके बाद में आपको दो बार Y प्रेस करके Enter करना है.
  • अब आपको minimal_adb_fastboot_v1.4.2_setup नाम की का सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना है.
  • इसके इनस्टॉल होने के बाद में आपको TWRP की फाइल को कॉपी करके उस फोल्डर में डालना है, जिस फोल्डर में आपका minimal_adb_fastboot_v1.4.2_setup हुआ है.
  • अब आपको इस फोल्डर से C:\ProgramData\Microsoft\Windows\Start Menu\Programs\Minimal ADB and Fastboot इस फोल्डर में जाना है.
  • ऊपर बताये गए फोल्डर में जाने के बाद में आपको Minimal ADB and Fastboot को ओपन करना है और नीचे बताई गयी एक एक कमांड को रन करना है.

adb reboot bootloader
fastboot flash recovery twrp-2.8.x.x-xxx.img
fastboot reboot

  • कमांड को रन करने के दौरान आपके मोबाइल ही स्टार्ट होगा .
  • जब आपका मोबाइल भी स्टार्ट हो जाएगा तो आपके सामने कस्टम रिकवरी के ऑप्शन दिखा दिए जाएंगे.

Conclusion

तो इस प्रकार आप अपने मोबाइल में कस्टम रिकवरी को इंस्टॉल कर सकते हैं.
अगर आपको इसमें कोई भी परेशानी होती है, तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं
और अगर आप अपने मोबाइल को कस्टम रिकवरी के द्वारा रूट करना चाहते हैं
तो हमारा दूसरा आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Blogger पर Free में Website कैसे बनाये?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *