Aadhar Card में Address कैसे Change करे?

Aadhar Card में Address कैसे Change करे?

आज इस आर्टिकल मे हम आपको Aadhar Card में Address कैसे Change करे? के बारे में बताएंगे।

  • आधार कार्ड भारतीय की पहचान बनता जा रहा है।
  • आधार कार्ड में कई बार हमें अपडेट करने की जरूरत भी पड़ती है जैसे की फ़ोन नंबर, एड्रेस अपडेट करना।
  • अगर मान लो आपकी शादी हुई है तो आपकी पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस change करना पड़ता है।
  • या फिर आप कहीं और शिफ्ट हो जाते है तो आप को एड्रेस change करने की जरूरत पड़ती है।
  • अगर आप घर बैठे ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते है।
  • तो चलिए बात करते है की Aadhar Card में Address कैसे Change करे?

Read This -> WWW क्या है और इसका आविष्कार किसने किया?

Aadhar Card में Address कैसे Change करे?

Aadhar Card में Address कैसे Change करे?

Read This -> Computer/Laptop में पासवर्ड कैसे सेट करें?

  • Aadhar Card में एड्रेस करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद में आपको Update Aadhaar बॉक्स में दिए गए Update your address online के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Proceed to Update Address के बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद में आपको 3 स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
  • सबसे पहले स्टेप में आपको मांगी गयी जरुरी डिटेल्स भर कर Login करना है।
  • लॉग इन करने के बाद में आपको Details फिल करनी है।
  • इसके बाद में आपको Document Upload करना है।
  • इतना करने के बाद में आपको 15 दिन तक इन्तजार करना है और आपके पास SMS और Email के जरिए बता दिया जाएगा की आपका आधार कार्ड अपडेट हो गया है।
  • SMS और Email आने के बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

Final Word

  • तो अब आपको पता लगा होगा की aadhar card kaise update kare, aadhar card mein phone number kaise add kare, aadhar card mein address kaise badle, aadhar card mein pta kaise badle, update aadhar card address online hindi.
  • अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए या फिर किसी अन्य टॉपिक पर हमारा आर्टिकल चाहिए।
  • तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएँ।

इसे भी पढ़े – Computer में Screenshot कैसे लें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *