Android App कैसे बनाए?

Android App कैसे बनाए?

आज हम आपको बताएँगे कि Andriod App कैसे बनाते हैं?
अभी तक आपने Andriod का नाम तो सुना ही होगा जो आज के समय मे हर इंसान को या फिर
ये कहें कि छोटे बच्चों को भी पता होता है.
आज के समय मे Android ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही ज्यादा Populer होता जा रहा है
क्योंकि आज ज़्यादातर लोग Andriod Phone का ही use कर रहें हैं.

Android App कैसे बनाए?
Android App कैसे बनाए?

अगर कोई भी अपनी Website या Blog बनाता है तो उसके लिए वो Andriod App का ही use करते हैं क्योंकि यह App बहुत ही ज्यादा Famous है और सबसे ज्यादा इसी का ही use हो रहा है. वैसे तो इसके लिए हमे Programming की जरूरत पड़ती है लेकिन अगर आपको Java Programming के बारे मे पता है तो आप बहुत ही आसानी से Andriod App बना सकते हैं लेकिन अगर आपको इसकी Knowledge नहीं है तो हम आपको एक तरीका बताएँगे जिससे आप बहुत ही आसानी से Andriod App बना सकोगे.

Android App कैसे बनाते हैं?

  • अगर आप भी Andriod App बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक Computer या फिर एक Laptop चाहिए और इसी के साथ आपके Laptop में Internet Connection होना भी ही जरूरी है.
  • इसके लिए आपको सबसे पहले आपको https://www.appsgeyser.com/ साइट पर जाना है और यहाँ पर आपको Create App का बटन दिखाई देगा और आपको इस पर क्लिक करना है.

    appsgeyser
    appsgeyser

  • उसके बाद आपके सामने Website का Option दिखाई देगा जिसके नीचे Url का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • उसके बाद यंहा पर Next का ऑप्शन आएगा.
  • अगर आप अपने App का Preview देखना चाहते हैं तो Click To Preview को Press करें.
  • अब आपको इस App का नाम और Discription व Icon लगाना है.
  • उसके बाद Create App पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक नया page Open होगा जिसमे आपको अपनी Email Id का Username और Password डालना है और Confirm Password भी डालना है.
  • यहाँ पर आपको अपनी Email id के Threw अपनी app को Varify करना है
    इसके लिए सबसे पहले Appsgeyser की Website के Dashboard पर जाना है.
  • उसके बाद आपको उसी page पर एक Link दिखाई देगा जंहा से आप इसको Download करोगे. उसके बाद 4-5 मिनट के बाद आपका app बन जाएगा और इसे आप use भी कर सकते हैं.
  • अगर आप इस App को अपने Phone मे Download करना चाहते हैं
    तो इसके लिए आप QR Code की मदद ले सकते हैं.
  • इसके लिए आपको अपनी App पर जाना है और उसके QR Code को Open करना है और अपने फोन से उस को Scan करना है जिससे आप इस App को अपने phone मे use कर सकेंगे.

Final Words – Android App कैसे बनाए?

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से Andriod App को बना कर use कर सकते हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ मे आ गई होगी
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Computer Game कैसे बनाते हैं?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *