Computer Game कैसे बनाते हैं?

Computer Game कैसे बनाते हैं?
Computer Game कैसे बनाते हैं?

आज हम आपको बताएँगे कि Computer Game कैसे बनाते हैं
क्योंकि आपको तो पता ही है कि आज के समय मे सारे काम Computer पर ही होने लगे हैं
चाहे वो कोई game ही क्यों न हो.

Computer Game कैसे बनाते हैं?
Computer Game कैसे बनाते हैं?

आज के समय मे computer बहुत ही ज्यादा Famous है क्योंकि 80% इंसान Computer का ही  use करते हैं अगर आज आप किसी Hospital, School, College, Centre, Academy etc. इन सभी मे भी Computer का ही use हो रहा है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप Computer में Game बना के use करना चाहते हैं तो आपको आज हम इसके बारे मे पूरी information देंगे.

वैसे तो Game बनाने के लिए हमे Programming और Designing की जरूरत पड़ती है लेकिन हम आपको एक ऐसे Software के बारे मे बताएँगे जिससे आप बहुत ही आसानी से Game Create कर सकते हैं. अगर आप भी Andriod Game बनाना चाहते हैं तो इसके बारे मे हम आपको आज Detail से बताएँगे कि Computer Game कैसे बनाते हैं?

Sploder क्या है? – What Is Sploder in Hindi?

आप भी सोच रहें होंगे कि हमने बीच मे ये कैसा Topic छेड़ दिया है लेकिन हम आपको बता देते हैं कि Sploder Game बनाने का एक Free Plateform है जिसके अंदर हम बहुत ही आसानी से Game Create कर सकते हैं.

Computer Game कैसे बनाते हैं?
Computer Game कैसे बनाते हैं?

इसकी मदद से Game बनाने के लिए हमारे पास एक Site (Sploder.com) है
और Andriod App ( Sploder App) और एक IOS App भी है
जिसमे से आप किसी की भी मदद से हम Game को Create कर सकते हैं.

इस app का हमे ये फायदा होता है
कि इसके अंदर हमे कोई भी Design करने के लिए Coding की जरूरत नहीं पड़ती है
बस हमे तो design select करना है और बहुत ही आसानी से हमारा Game तैयार हो जाएगा.

Sploder की मदद से Game कैसे बनाए?

  • अगर आप भी अपने Phone या Computer में Game बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ Steps को Follow करना पड़ेगा जिसके बारे मे आपको नीचे कुछ Details दी गई है अगर आप इन Steps को Follow करते हैं तो I am Sure that आप खुद से Game बना सकोगे.
  • इसके लिए सबसे पहले आपको Google Chrome Browser पर जाना है और उसकी Address bar मे आपको Sploder की Site को डालना है और Enter करना है तो आपके सामने इसकी Site Open हो जाएगी.
  • उसके बाद आपको इस Site पर Sign Up करना है और इसके लिए आपको Email Id
    और Username व Password डालना है उसके बाद आपका Register हो जाएगा.
  • अब आपको इसके Home Page पर जाना है और इसके अंदर “Make Your Game Own” पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको select करना है कि आप किस Type का Game Create करना चाहते हैं क्योंकि इसकी मदद से हम 4 तरीकों के Game बना सकते हैं जैसे Graphiccs, Adventure, Classic & Arcade Game etc. इनमे से आप जिस भी तरीके का Game बनाना चाहते हैं उसे Select करें.
  • अब आपको आगे Required Flash Player Plugin को Download करना है
    और जैसे ही ये Download हो जाए तो इसे Install कर लें.
  • उसके बाद आपको अपना Computer Restart करना है और दोबारा Sploder की Website पर जाना है.
  • उसके बाद आपके सामने Drag & Drop का Option आएगा जिसकी मदद से आप अपना Game बना सकते हैं.

Final Words

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से Sploder की Website की मदद से Game Create कर सकते हैं
वैसे तो हमे लगता है कि आपको ये Article समझ मे आ गया होगा
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Computer में Whats App कैसे चलाये?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *