Android Mobile से Pattern Lock कैसे हटाये?

Android Mobile से Pattern Lock कैसे हटाये?

हम जानते है कि आजकल बहुत ही Android Mobile में पिन कोड या पैटर्न का प्रयोग करते है।
जिससे हम अपने फोन या अन्य डिवाइस को सुरक्षित रख सकते है।
अगर हम किसी डिवाइस में अपना lock लगा देते है तो उस lock को नहीं तोड़ सकता।
हम अपने फोन को lock लगा तो देते है परंतु उस lock को हम भूल जाते है।
किसी भी प्रकार को फोन हो चाहे Samsung, honor 7A, Nokia, JIO, Oppo, Redmi, Mi
या Vivo किसी भी कंपनी का फोन हो हम बिना साफ्टवेयर के lock तोड़ सकते है।
हम आपको आज के इस आर्टिकल में आपको बताएगे कि Android Mobile से Pattern Lock कैसे हटाये?

Android Mobile से Pattern Lock कैसे हटाये?

Pattern लॉक हटाने के लिए हमारे पास कुछ तरीके है जिसकी मदद से हम लॉक को हटा सकते है.

Android Mobile से Pattern Lock कैसे हटाये?
Android Mobile से Pattern Lock कैसे हटाये?

Setting से Pattern Lock हटाना

  • अगर आपको आपके मोबाइल का pattern पता है और आप इसको हटाना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल की setting ओपन करनी होगी.
  • इसके बाद में आपको Lock Screen मेनू में जाना है.
  • अब आपको यहाँ पर Screen Type Lock का आप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • इसके बाद में आपको अपना pattern लगाना है.
  • Pattern लगाने के बाद में आपको Swipe के option पर touch करना है.
  • इसके बाद में आपके Mobile से Pattern हट जाएगा.

बार बार pattern भरने से लॉक हुए फ़ोन का Pattern Unlock कैसे करे?

आज लगभग फ़ोन में ऐसा System कर दिया गया है जिसकी मदद से आपके मोबाइल में कितनी भी बार pattern भर ले जब तक आपके मोबाइल में सही pattern नहीं डालेंगे आपके मोबाइल कभी भी स्थाई रूप से लॉक नहीं होगा. कुछ पुराने मोबाइल है जिनमें अभी नही पुराना सिस्टम लागू किया हुआ है की गलत पैटर्न का इस्तेमाल बार बार करने से आपका मोबाइल स्थाई रूप से लॉक हो जाता है.

  • इसके लिए आपके मोबाइल में internet चलना बहुत जरुरी है या तो आपका मोबाइल डाटा या फिर wifi ON होना चाहिए.
  • इसके बाद में आपको अपना Email ID डालना है.
  • Email ID डालने के बाद में आपको अपना Password डालना है.
  • जैसे ही आप अपने ईमेल ID और पासवर्ड से लॉग इन करेंगे आपका मोबाइल का pattern हट जाएगा.

Hard Reset करके मोबाइल Pattern अनलॉक करना

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को switch off करना होगा.
  • इसके बाद में आपको अपने मोबाइल से power button और volume Up(आवाज बढ़ाने वाला बटन) एक साथ दबाने होंगे.
  • इनको दबाने के बाद में आपको एक blue और black screen नजर आएगी जिसमे आपको Wipe Data का आप्शन मिलेगा.
  • आप्शन सेलेक्ट करने के लिए आपको volume up और वॉल्यूम Down बटन प्रेस करना है और किसी आप्शन को इस्तेमाल करने के लिए एक बार power बटन को प्रेस करना है.
  • जब आप Wipe data पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और आप्शन आएगा जिसमें से आपको yes आप्शन को सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद में आपका मोबाइल Reset हो जाएगा.
  • इस प्रकार आप अपने मोबाइल को हार्ड reset करने के साथ साथ आप अपने मोबाइल से pattern को भी हटा सकते है.

Zip फाइल इनस्टॉल करके Pattern लॉक हटाये

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक ZIP फाइल डाउनलोड करनी होगी. Download Zip
  • इसके बाद में आपको यह ZIP फाइल अपने SD Card में डालनी होगी और अपने फ़ोन को Recovery mode में Restart करना होगा.
  • अब आपको इस zip फाइल को Install करना है.
  • इसके बाद में आपको अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करना है.
  • Restart होने के बाद आपका pattern unlock हो जाएगा.

Final Word

आज इस आर्टिकल में हमने आपको Android mobile में Pattern Unlock करने के बारे में बताया है, अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.

इसे भी पढ़े – Voter ID Card ऑनलाइन Download कैसे करें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *