Online Voter ID Card Delete कैसे करे?

Voter ID Card ऑनलाइन ठीक (Correction) कैसे करें?
Voter ID Card ऑनलाइन ठीक (Correction) कैसे करें?

किसी का निधन हो जाने पर या अपने विधानसभा क्षेत्र के बदलने के बाद में आप अपना पुराना Voter ID card डिलीट करवाना चाहते तो यह काम भी आप अब ऑनलाइन कर सकते है.
इसकी मदद से आप घर बैठे बैठे अपने कंप्यूटर और मोबाइल से Voter ID Card को डिलीट करवा सकते है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको Online Voter ID Card Delete कैसे करे? के बारे में बताएँगे.

Online Voter ID Card Delete कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल(National Voter Service Portal) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. Link
  • इसके बाद में आपको Deletion or objection in electoral roll पर क्लिक करना है.Online Voter Id Card Delete
  • फॉर्म में आपको अपने राज्य जिला और विधानसभा क्षेत्र को सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद में आपको नाम और EPIC नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल id जैसे सभी जरुरी बॉक्स को फिल करना है.
  • ये सब करने के बाद में आपको Voter Card Delete करने के बारे में बताना है.
  • सारी डिटेल्स भरने भेजे/सबमिट पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप अपने voter card के delete की request ऑनलाइन डाल सकते है.

Voter ID Card ऑनलाइन Application Track कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल(National Voter Service Portal) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. Link
  • इसके बाद में आपको Track application status पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद में आपको Enter reference id में अपनी reference id डालनी है.voter id card status check
  • इसके बाद में आपको Track Status पर क्लिक करना है.
  • इस तरह से आप अपने Voter ID Card ऑनलाइन Application Track कर सकते है.

Final Word

आज इस आर्टिकल में हमने आपको आपके वोटर id कार्ड को कैसे ऑनलाइन डिलीट करना है इसके बारे में बताया है, अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है या इससे जुड़े हमारे दुसरे आर्टिकल भी चेक कर सकते है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *