आज आधे से ज्यादा सरकारी डॉक्यूमेंट आप घर बैठे अप्लाई कर सकते है जैसे PAN Card, Voter Card आदि. आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की आप कैसे अपना Voter ID Card ऑनलाइन Download कैसे करें? अगर आपने अपना Voter Card Apply किया हुआ है और आपका voter card बन कर तैयार हो गया है तो आप Voter Card एप्लीकेशन status ऑनलाइन भी चेक कर सकते है. इसके अलावा आप अपने voter card को online download भी कर सकते है. Voter ID Card Download करने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Voter ID Card ऑनलाइन Download कैसे करें?
- अगर आप अपना Voter ID Card डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको https://electoralsearch.in/ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ पर आप अपना voter card दो तरीकों से डाउनलोड कर सकते है.
- इसके बाद में आपको मांगी गयी जरुरी डिटेल्स भरनी है और Search पर क्लिक करना है.
पहला तरीका
- सबसे पहले आपको अपना नाम और पिता या पति का नाम डालना है.
- इसके बाद में आपको अपनी जन्म तिथि और gender सेलेक्ट करना है.
- अब आपको अपना राज्य, जिला और विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सेलेक्ट करना है. (यह आप map की हेल्प से भी कर सकते है.)
- इसके बाद में आपको Code(जो फोटो में दिखाया जाएगा) Enter करना है.
- अब आपको खोजें/Search पर क्लिक करना है.
- इसके बाद में आपके डिवाइस पर आपके नाम से रिलेटेड इनफार्मेशन आ जायेगी जहाँ से आप अपने नाम के हिसाब से अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
दूसरा तरीका
- इस तरीके की मदद से भी आप अपने वोटर कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
- इसके लिए आपको सबसे पहले common steps को फॉलो करना होगा.
- इसके बाद आप अपना मतदाता पहचान पत्र क्रम/EPIC No डाले.
- EPIC No डालने के बाद में आप अपने राज्य को सेलेक्ट करे.
- अब आपको Code Captcha Text में लिखना है और खोजें/Search पर क्लिक करना है
- इसके बाद में आप अपना Voter Card Direct Download कर सकते है.
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको Voter ID Card ऑनलाइन Download कैसे करते है इसके बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.
Leave a Reply