ATM का Pin कैसे Change करें?

ATM का Pin कैसे Change करें?
ATM का Pin कैसे Change करें?

आज हम आपको बताएँगे कि अपने ATM का Pin कैसे Change करें
क्योंकि यह हमारे लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है. आज के समय मे आपको तो पता ही है
कि कोई भी इंसान अपने सारे पैसे हर समय अपनी Pocket में तो रख नहीं सकते तो
इसलिए वो अपने सारे पैसे Bank मे Deposit कर देते हैं ताकि उन्हे हर समय Security मिलती रहे
लेकिन अब बात आती है कि अगर आप कंही बाहर गए हैं
और आपको पैसे की जरूरत पड़ जाती है तो आप क्या करोगे.

ATM का Pin कैसे Change करें?
ATM का Pin कैसे Change करें?

ATM का Pin कैसे Change करें?

हमारे सामने ऐसी कोई Problem न आए इसलिए हम अपना ATM बनवा लेते हैं ताकि हमारे पास Pocket मे पैसे न होते हुए भी हम कंही भी और कभी भी पैसे use कर पाएँ. अगर आपने ATM बनवा रखा है तो यकीन मानो आपको कभी भी कोई Problem नहीं आएगी लेकिन जंहा ATM हमे इतनी सुविधा दे रहा है वंहा हमारे लिए ये भी जरूरी है कि हम इसको बिलकुल Secure रखे क्योंकि अगर हमारा ATM Secure नहीं रहेगा तो कोई भी इंसान हमारे Account मे से पैसे निकाल सकते है.

अगर आप अपना ATM Secure रखना चाहते हैं तो इसके लिए ATM की एक Pin होती है वो Secure Code की तरह ही होती है तो आप इसे Change करके अपना ATM दोबारा Secure कर सकते हैं, क्योंकि कई बार क्या होता है कि हमारा ATM Unsecure हो जाता है मतलब अगर आप किसी को अपना ATM दिखा भी देते हो तो हो सकता है कि उनसे ATM का Pin Code नोट कर लिया हो और अगर उसने Note कर लिया है तो शायद आपके साथ गलत भी हो सकता है, इसलिए अगर आपको कंही भी थोड़ा सा Doubt होता है तो आप अपने ATM का Pin change कर सकते हैं जिससे आपका ATM Secure रहेगा.

अगर आपको इसके बारे मे नहीं पता कि आपका ATM Pin कैसे change करें तो Don,t Worry हम आपको आज इस Article मे Detail से बताएँगे.

ATM का Pin कैसे Change करें?

अगर आप अपने ATM के Pin को change करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ Steps Follow करने हैं जो नीचे बताए गए हैं.

 ATM Machine के द्वारा

  • सबसे पहले हम बात करते हैं कि ATM Machine के द्वारा हम Pin कैसे change कर सकते हैं
    तो इसके लिए आपको सबसे पहले तो अपना ATM Card Machine मे Swipe करना पड़ेगा.
  • उसके बाद आपके सामने ATM Services Screen Display होगी जिसमे आपको Banking का Option Select करना है.
  • उसके बाद आपके सामने Option आएगा Language का जिसमे आपको कोई भी Language Select कर सकते हैं मतलब जो आपको समझ मे आती है.
  • उसके बाद आपके सामने कुछ Number होंगे जिसमे से आप कोई भी number Select कर सकते हैं
    जो आपको 25-99 के बीच Select करना है और Yes पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको Screen Display पर अपने ATM का Current मे जो नंबर है वो Enter करना है.
  • अब आपको Pin Change Option पर क्लिक करना है और New ATM Pin Option पर Enter करना है.
  • उसके बाद आपके सामने दोबारा फिर यही Option आएगा जिसमे आपको वही नंबर डालना है
    जो आपने पहले डाला था.
  • उसके बाद आपका ATM Pin change हो जाएगा जिसमे आपको Succesfully का Option दिखाई देगा.

Conclusion

इस प्रकार हमारे पास बहुत ही Simple Method है जिससे हम बहुत ही आसानी से अपना ATM का Pin Change कर सकते हैं वैसे तो हमे पता है कि आप अब बहुत ही आसानी से अपने ATM का Pin change कर लोगे लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Problem आती है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – ATM Block कैसे करें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *