X

बार-बार बाथरूम जाने की समस्या को दूर करने के घरेलू उपाय

कुछ लोगों को बार-बार बाथरूम जाने की समस्या होती है जिसको की संग्रहणी रोग कहा जाता है.
इसमें रोगी को बार-बार बाथरूम या टॉयलेट जाना पड़ता है.
इसमें फ्रेश होने के दौरान मल में चर्बी भी आती है
जिसकी वजह से आदमी का शरीर कमजोर होने लगता है. यह एक भयंकर बीमारी है
जिसका इलाज समय पर किया जाना बहुत ही आवश्यक है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बार-बार बाथरूम जाने की समस्या को दूर करने या संग्रहणी रोग को दूर करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.

बार-बार बाथरूम जाने की समस्या को दूर करने के घरेलू उपाय

बेल का गूदा

कच्चे बेल का गूदा और सोंठ का चूर्ण दोनों समान मात्रा में लेकर उनको अच्छी तरह से मिला लें इसके बाद में इसमें 2 से 3 साल पुराना गुड मिलाकर इसकी गोलियां बना ले और इसका सेवन करके ऊपर से मट्ठे का सेवन करें. इससे आपके बार-बार बाथरूम जाने की समस्या दूर हो जाएगी.

गन्ने का रस

आधा गिलास ताजा गन्ने का रस में 1/4 गिलास अनार का रस मिलाकर इसका सेवन करने से भी बार-बार बाथरूम जाने की समस्या दूर हो जाती है.

लस्सी

लस्सी के साथ जरा सा हींग मिलाकर इसका इस्तेमाल करने से भी बार-बार बाथरूम जाने की
समस्या संग्रहणी रोग को दूर करने में मदद मिलती है.

काली मिर्च

संग्रहणी रोग को दूर करने के लिए 3 ग्राम काली मिर्च और 3 ग्राम काला नमक लेकर इसको मट्ठे में मिलाकर इसका सेवन करें.

अदरक

संग्रहणी रोग को दूर करने के लिए अदरक, तुलसी, काली मिर्च और लौंग का काढ़ा बनाकर इसका इस्तेमाल कम से कम 15 दिनों तक करें इस रोग से छुटकारा मिल जाएगा.

बेलगिरी

संग्रहणी रोग या बार-बार बाथरूम जाने की समस्या को दूर करने के लिए बेलगिरी या सेंधा नमक का चूर्ण बनाकर सुबह-शाम मट्ठे के साथ इसका सेवन करें.

हरड़

हरड़ की छाल का चूर्ण बनाकर काला नमक मिलाकर इसको पानी में घोलकर सुबह शाम
इस्तेमाल करने से इस रोग में काफी आराम मिलता है.

Final word

आज इस आर्टिकल में हमने आपको baar-baar बाथरूम जाने की समस्या को दूर करने या
संग्रहणी रोग को दूर करने के घरेलू उपाय बताएं
अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है
तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – हिचकी दूर करने के घरेलू उपाय