बवासीर जड़ से मिटाने के घरेलू उपाय

बवासीर जड़ से मिटाने के घरेलू उपाय
बवासीर जड़ से मिटाने के घरेलू उपाय

आज हम इस आर्टिकल में आपको बवासीर जड़ से मिटाने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे है.
बवासीर एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है. बहुत से लोग बवासीर की Problem से परेशान है
तो आप लोग परेशान न हो क्योंकि में इसके बारे में ही बताने जा रहा हूँ।
baavasir jad se mitaane ke ghrelu upaay, bavaasir mitaane kuch ghrelu upaay,
Home remedies for hemorrhoids

बावसीर जड़ से मिटाने के घरेलू उपाय

बवासीर होने के लक्षण – Symptoms of hemorrhoids

रक्त का आना

मल के दौरान रक्त का आना इस बात का एक बहुत ही बड़ा संदेश है कि आपको बवासीर का खतरा होने लग गया ह. और इसका जल्दी से जल्दी इलाज करें नहीं तो यह आपके सेहत के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक हो सकती है। कई बार कब्ज की वजह से भी एसा होता है तो अगर आपको कब्ज की वजह से खून आ रहा है तो आप कब्ज दूर करने के घेरलू नुस्खे इस्तेमाल करे.

दर्द

फ्रेश होते समय या लैट्रिन करते समय आपको अधिक तकलीफ हो सकती है
और कई कई बार तो खून भी आने लग सकता है.

खुजली

गुदा के आसपास खुजली होना भी बवासीर के लक्षण है. यह खुजली लगातार या फिर थोड़े अंतराल पर होती रहती है. इस पर ज्यादा खुजली करने से आपके गुदा पर खून भी आने लग जाता है।

बलगम

मल त्याग के समय मल के साथ बलगम आना या कब्ज की Problem हो जाना यह सिर्फ और सिर्फ बवासीर के लक्षण होते हैं.

सूजन और गाँठे

गुदा के पास दर्दनाक सूजन और गांठों का होना बवासीर का एक संकेत होता है. कुछ लोगों का यह मानना है कि ऑपरेशन से बवासीर की बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है. परंतु कई बार हमने देखा भी है और सुना भी है कि ऑपरेशन के बाद वापिस बवासीर हो जाती है.

यदि कुछ घरेलू और आयुर्वेदिक उपायों का पर ध्यान दें तो इस बीमारी से जड़ से समाप्त हो सकती है. अगर आप सही दिनचर्या और खानपान में नियमितता और परहेज रखें तो यह अवश्य दूर हो सकती है इस बीमारी से छुटकारा भी पाया जा सकता है.

बवासीर होने के कारण

मलाशय में खिंचाव

गुदा के आस पास के रक्त आए और मलाशय में इन में खिंचाव आने से सूजन आ जाती है और फिर यह बवासीर का कारण बन जाते हैं इसीलिए इस बात का आपको ध्यान रखना होगा कि आपके गुदा जैसी जगहों पर खिंचाव ना पाए.

आनुवंशिक

ऐसा माना जाता है कि बवासीर अनुवांशिक होता है.

लंबे समय तक खड़े या बैठे रहना

बहुत से लोग समय अधिक समय तक बैठे रहते हैं या खड़े रहते हैं तो उसकी वजह से बवासीर होने का खतरा बना रहता है तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि या तो ज्यादा लंबे समय तक ना तो बैठे रहे ना ही खड़े रहे. ऐसा करने से आप बवासीर की Problem से बचे रहेंगे.

बढ़ती उम्र के दौरान

बढ़ती उम्र के साथ भी कई लोगों को Problem यह परेशानी होती है.

गर्भावस्था के दौरान

गर्भावस्था के दौरान बवासीर का होना आम बात है. शिशु का आकार जैसे जैसे बढ़ता है. पेट के निचले हिस्से पर दवाब पड़ता है और जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि मलाशय में खिंचाव आने पर यह Problem होती है. जिसकी वजह से इस Problem का सामना करना पड़ता है।

कब्ज

बवासीर जैसे बीमारी का सबसे बड़ा कारण कब्ज होता है क्योंकि कब्ज के दौरान मल करते समय काफी दवाब डालना पड़ता है. जिसकी वजह से गुदा की नसों और आसपास के हिस्सों में सूजन आ जाती है और इस तरह बवासीर की Problem का शिकार होना पड़ता है।

तीखा और तला भोजन

इस Problem का प्रमुख कारण खान-पान भी है. बहुत अधिक तीखा मसालेदार और तले हुए भोजन का Use करने से नसों में सूजन आ जाती है. और बवासीर की Problem हो जाती है।

भारी भरकम चीजें उठाने से

रोजमर्रा के कामकाज में यदि कोई भारी-भरकम चीजों को उठाना है जिससे नसों में तनाव उत्पन्न होने से इस तरह की Problem का सामना करना पड़ता है।

दवाइयों का अत्यधिक Use

दवाइयों का Use या लगातार गर्म चीजों के Use से भी इस बीमारी होता है
इसलिए आपको दवाइयों का अत्यधिक Use नहीं करना चाहिए।

मोटापा – बावसीर जड़ से मिटाने के घरेलू उपाय

जिन लोगों का वजन बहुत ही अधिक होता है. या जो लोग मोटापे का शिकार होते हैं.
जिन व्यक्तियों का पेट बहुत ही बड़ा होता है उनको बवासीर की Problem हो सकती है।

बवासीर जड़ से मिटाने के घरेलू उपाय

ठंडे दूध के साथ नींबू

जिस व्यक्ति को बवासीर की Problem हो उसे सुबह खाली पेट एक गिलास ठंडे दूध में एक नींबू डालकर पिला देना चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि दूध फ्रिज में ना रखा हो.

मट्ठा या छाछ

प्रतिदिन मट्ठा या छाछ में जीरा और अजवाइन मिलाकर पीने से इस रोग से मुक्ति मिल जाती है.

केला और कपूर

कपूर को पके हुए केले के साथ लगातार तीन दिन तक लेने से बवासीर ठीक हो जाता है. पके हुए केले छोटा सा टुकड़ा काट ले. और उसमे चने के बराबर कपूर डालकर उसका Use कर ले.

मूली

मूली या मूली के रस का नियमित Use करने से यह Problem समाप्त हो जाती है इसलिए जिन व्यक्तियों या महिलाओं को बवासीर की Problem है तो आप उनको मूली या मूली के रस का Use करवा सकते है।

कपालभाटी

कपालभाटी प्राणायाम करने से बवासीर की Problem समाप्त हो जाती है
और कपालभाटी हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है।

एलोवेरा

एलोवेरा के प्रयोग से बवासीर की बीमारी ठीक हो जाती है.
आजकल बाजार में भी यह आसानी से मिल जाता है.
घर पर भी इसका पौधा लगाकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

रेंड़ी का तेल – Castor Oil

रेड़ी का तेल इस्तेमाल करने से बवासीर में होने वाले दर्द से राहत मिल सकती है।

सलाद

बवासीर से पीड़ित व्यक्तियों को अधिक से अधिक सलाद का Use करना चाहिए. खासकर खीरा और गाजर प्रतिदिन खाना चाहिए क्योंकि इनसे बवासीर की Problem दूर होती है और आप सलाद के तौर पर मूली का Use भी कर सकते हैं।

हींग का प्रयोग

प्रतिदिन के खाने में हींग का प्रयोग करने से बवासीर ठीक हो जाती है.
पानी में चुटकी भर हींग डालकर घोलकर भी पिया जा सकता है.
हींग की गोलियों का भी Use किया जा सकता है।

सूखे अंजीर

तीन सूखे अंजीर को रात भर पानी में भिगोकर रखें और पानी सहित दिन में दो बार इसे ले. लगातार 5 से 7 दिन तक इसके प्रयोग से बवासीर जैसी Problem समाप्त हो जाती है और यह आपके शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

Final Words – बावसीर जड़ से मिटाने के घरेलू उपाय

आज हमने इस आर्टिकल में आपको बवासीर जड़ से मिटाने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है. अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आर्टिकल को लाइक करे कमेंट करे.

इसे भी पढ़े – एसिडिटी होने के कारण और घरेलू उपाय

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *