बच्चों का हकलाना दूर करने के लिए घरेलू उपाय

आज इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों का हकलाना दूर करने के लिए घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बच्चे के हकलाना दूर कर सकते हैं यहां पर हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आपको अपनी रसोई में भी बना सकते हैं और यह सभी चीजें आपके रसोई में उपलब्ध है.

बच्चों का हकलाना दूर करने के लिए घरेलू उपाय
बच्चों का हकलाना दूर करने के लिए घरेलू उपाय

बच्चों का हकलाना दूर करने के लिए घरेलू उपाय

घरेलू उपाय 1

सत्यानाशी का दूध बच्चे की जुबान पर लगाएँ।

घरेलू उपाय 2

बच्चे को नित्य प्रात: काल मक्खन में काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर खिलाएँ।

घरेलू उपाय 3

दाल चीनी का टुकड़ा बच्चे के मुंह में डालकर उसे चूसने के लिए कहें।

घरेलू उपाय 4

शहद में फुला सुहागा मिलाकर बच्चे की जुबान पर धीरे- धीरे रगड़ें।

घरेलू उपाय 5

हरा धनिया और अमलतास का गुदा पीसकर उसके पानी से 21 दिनों तक कुल्ले कराएं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*