Ayurvedic Nuskhe

बच्चों के दांत निकलने पर घरेलू उपाय

छोटे बच्चो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि बच्चो की सहनशील शक्ति और प्रतिरोधक शक्ति काफी कम होती है. बच्चों में दांत निकलना एक आम परेशानी है जिसका हर बच्चे को सामना करना पड़ता है. जब बच्चों के दांत निकलने लगते है तो बच्चे दूध पीना बंद कर देते है, बच्चो के मसूड़ों में खुजली रही है और इसके साथ साथ बच्चे अपनी ऊँगली मसूड़ों पर फेरने लगते है.

बच्चों के दांत निकलने पर घरेलू उपाय
बच्चों के दांत निकलने पर घरेलू उपाय

जब बच्चो के दांत निकलना शुरू होते है तो बच्चे कुछ भी अपनी मुहँ में डाल कर मसूड़ों पर रगड़ने लगते है, जिसकी वजह से बच्चों का पेट संक्रमित हो जाता है. पेट में संक्रमण होने की वजह से उल्टी और दस्त लग सकते है.


बच्चों में दांत निकलने पर देखे जाने वाले लक्षण

  • बच्चा किसी भी चीज को चबाने लग जाता है.
  • लार टपकाना भी आम बात है. 
  • भूख के समयांतराल में बदलाव
  • बच्चा बार बार रोने लगता है.
  • चिड़चिड़ापन
  • अतिसंवेदनशील
  • सोने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है.
  • भूख का ना लगना

दांत निकलने के पहले देखे जाने वाले लक्षण

  • खांसी होना
  • सोने में परेशानी होना
  • तरल आहार ना खाना
  • बार बार उल्टी लगना
  • दस्त लगना 
  • संवेदनशील त्वचा
  • तेज़ बुखार होना

बच्चों के दांत निकलने पर घरेलू उपाय

घेरलू उपाय – 1

  • सबसे पहले आप थोड़ी मात्रा में चुना ले लो.
  • अब आप इतनी ही मात्रा शहद मिला लीजिये.
  • अब इस मिश्रण को दंतपालि को धीरे- धीरे घिसें.

घेरलू उपाय – 2

  • सबसे पहले एक संतरा ले ले.
  • इसके बाद में आप इसका रस एक कटोरी में निकाल ले.
  • अब इस रस को धीमी आंच पर गर्म कर ले.
  • इस रस की 2 चम्मच बच्चे को पिलाएँ.

घेरलू उपाय – 3

  • इस उपाय के लिए आपको मक्खन और शहद की जरूरत पड़ेगी.
  • आप समान मात्रा में दोनों को मिला ले.
  • इसके बाद इस मिश्रण को मसूड़ों पर लगाएं.

घेरलू उपाय – 4

  • सबसे पहले आप तुलसी के 10-12 ताज़ा पत्ते तोड़ ले.
  • अब आप इन पत्तों का रस निकाल ले.
  • इस रस को आप बच्चों के मसूड़ों की मालिश करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close