आज हम आपको बताएँगे कि Computer में Function बटन का Use कैसे किया जाता है? आप सभी के पास शायद Computer या Keyboard तो होगा लेकिन क्या आपको पता है, कि जो Keyboard मे Functional Keys होती है उनका use क्या होता है? अगर आप कहीं भी computer सीखने जाते हैं तो आपको बताया जाता है कि Keyboard मे 104 Keys होती है, जिसमे से Functional Keys, Numericle Keys, Alphabet Keys, Special Keys और Arrow Keys आती है.
लेकिन क्या आपको पता है कि Function Keys का use क्या है और ये कितनी होती है? अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको इस article में Functional Keys के बारे मे detail से बताएँगे. अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आपको हमारा पूरा article पढ़ना पड़ेगा.
Function Keys का Use
Functional Keys F1 – F12 तक होती है जिसमें से हम आपको एक-एक keys के use के बारे मे बताएँगे.
F1
अगर हम computer को ON करते हैं तो कई बार आपको F1 press करने के लिए कहता है
जैसे ही आप F1 click करते हो तो Setting का पेज open हो जाएगा
मतलब F1 का use help पेज के लिए करते हैं.
F2
अगर हम MSWORD में कोई भी file बनाते हैं, जिसका हमे print निकालना है तो उससे पहले हम देखेंगे कि हमारा पेज कैसा दिखाई दे रहा है तो उसके लिए एक शॉर्ट-कट होती है, जो CTRL+F2 होती है, मतलब (PRINT PREVIEW) अगर आपको देखना है, तो आपको Functional Keys की मदद लेनी पड़ती है, इसके अलावा F2 से हम FOLDER का RENAME भी कर सकते हैं (जिसकी मदद से folder का नाम change कर सकते हैं)
F3
अगर आपको किसी भी file (MSWORD, EXCEL, PHOTOSHOP etc.) मे search box open हो जाता है, जिससे आप कोई भी फ़ाइल या folder को search करना है, तो उसकी short-Cut F3 होती है. इसके अलावा अगर आप अपनी फ़ाइल मे कोई भी word find करते हैं, तो उसकी short-cut भी F3 होती है, जिसे हम FIND NEXT की short-cut कहते हैं.
F4
अगर हम Microsoft Word में कोई भी condition लगाते हैं जैसे Bold, Italic etc. तो हम उस condition को दोबारा लगा या हटा सकते हैं, इसके अलावा अगर आप PC को Shut Down, Close या Exit करना है, तो हम इसकी short – cut (ALT + F4) use करते हैं. आप भी सोच रहें होंगे कि तीनों की एक short-cut कैसे हो सकती है, तो हम आपको बता देते हैं, कि Shut Down, Exit, Close का meaning एक ही होता है, कि फ़ाइल को बंद करना इसलिए हम तीनों की short-cut एक ही use करते हैं.
F5
जब भी आप कहीं Computer सीखने जाओगे तो पहले आपको बताया जाएगा कि computer को
ON करने के बाद हम इसको Refresh करना है, ताकि जब भी PC मे काम करें
तो यह चलता हुआ बीच मे hang न हो जिसकी short-cut F5 होती है.
इसके अलावा अगर आप Notepad के अंदर Date & Time लेके आना है तो हम only F5 से लेके आ सकते हैं, जो currunt Date & Time शो करेगा लेकिन सिर्फ Notepad के अंदर ही use कर सकते हैं.
इसके अलावा इसका use हम Powerpoint में करते हैं, जिसमे हम जो भी slide बनाते हैं उन सब को एक साथ show करने के लिए भी F5 का use करते हैं जिसको हम Slide Show कि short-cut कहते हैं.
F6
अगर आप किसी भी Browser पर काम कर रहें हैं और आप address bar पर जाना चाहते हैं तो direct address bar में जा सकते हैं.
F7
अगर हम कोई भी फ़ाइल जैसे (Msword, Excel या Powerpoint) मे काम कर रहें हैं और आपसे लिखने में कुछ Mistake हो जाती है, तो उसको ठीक करने के लिए एक option होता है, जो Msword मे Review (Menu) में होता है जिसकी short-cut F7 होती है जिसे हम Spelling & Grammer कहते हैं.
F8
अगर हम Msword मे कोई भी paragraph लिखते हैं तो उसको select करने के लिए F8 का use
कर सकते हैं. अगर हम कोई भी काम कटे हैं और उस काम को record करना है
तो हम एक option का उसे करते हैं जिसका नाम है( MACROS ) जो Msword
मे View ( Menu ) मे होता है और इसकी short- cut (Shift + F8) होती है.
F9
Micorosoft Outlook मे Email को send या receive करने के लिए होता है
या फिर आप किसी भी laptop में Brightness को Decrease करने के लिए करते हैं
(यह आप्शन कुछ laptop में ही होता है).
F10
अगर आप Laptop में Brightness को बढ़ाना चाहते हैं तो F10 का use करते हैं. इसके अलावा F10 का use हम Menu open करने के लिए करते हैं और अगर आप कहीं भी right click का use करना हो तो Shift + F10 का use कर सकते हैं.
F11
अगर आप किसी भी Browser जैसे ( Internet Explore, Chrome, Mozila ) तो उसमे बीच
का काम Full Screen पर देखना है, तो हम short-cut तरीका F11 का use कर सकते हैं.
F12
अगर आप कोई भी file save करते हैं और उसका कुछ भी नाम देते हैं,
लेकिन अगर आपको ये नाम पसंद नहीं है या फिर ये कहें कि आप ये नाम
change करना चाहते है तो उसके लिए हम Save as option का use करते हैं
जिसकी short-cut F12 होती है.
Conclusion
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि Functional Keys की मदद से हमारा बहुत सारा काम आसान हो जाता है.
हम उम्मीद करते हैं, कि आपको ये article पूरा समझ मे आ गया होगा लेकिन अगर
आपको समझ मे नहीं आया है, तो आप हमे comment कर के पूछ सकते हैं.
इसे भी पढ़े – PC में Folder का Color कैसे बदले?