X

बच्चों की मिट्टी खाने की आदत को छुड़वाने के घरेलू उपाय

आज इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों की मिट्टी खाने की आदत को छुड़वाने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
अगर आपका बच्चा मिट्टी खाता है और उसकी वजह से उसके पेट में दर्द रहता है
तो आप उसके मिट्टी खाने की आदत को हमारे बताए गए घरेलू नुस्खे की मदद से छुड़वा सकते हैं.
बच्चों के मिट्टी खाने की आदत बहुत बुरी होती है
क्योंकि मिट्टी साथ-साथ उनके मुंह में बैक्टीरिया वगैरा भी चले जाते हैं
जिसकी वजह से उनकी सेहत बिगड़ना आम बात है और वह अपने शरीर का विकास को खोने होने लगते हैं.

बच्चों की मिट्टी खाने की आदत को छुड़वाने के घरेलू उपाय

1 घरेलू उपाय

  • बच्चे को 5 ग्राम शहद के साथ 1 केला प्रतिदिन खिलाएँ।

2 घरेलू उपाय

  • देशी घी में गेरू तलकर बच्चे को खिलाएँ।

3 घरेलू उपाय

  • बच्चे को रोजाना ‘कैल्शियम’ की गोली भी खिला सकते है।

इसे भी पढ़े – बच्चों के पेट दर्द ठीक करने के घरेलू नुस्खे