जब बच्चे को पेट में दर्द होता है तो वह बार-बार रोने लगता है और इसके साथ-साथ वह कई बार पेट पर हाथ भी लगाता है जिससे कि उसका पेट दर्द का पता लगे. यह कुछ तरीके होते हैं जिससे कि आपको पता लग सकता है कि बच्चे को क्या समस्या हैं. अगर आपके बच्चे को पेट दर्द हो रहा है तो आप हमारे द्वारा बताए गए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करके इसको ठीक कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम बच्चों के पेट दर्द ठीक करने के घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं.
बच्चों के पेट दर्द ठीक करने के घरेलू नुस्खे
घेरलू नुस्खा 1
1 चुटकी हरड़ का चूर्ण गरम पानी के साथ बच्चे को रोजाना 2-3 बार दें।
घेरलू नुस्खा 2
2 लौंग का चूर्ण पानी मेन मिलाकर बच्चे को पिलाएँ.
घेरलू नुस्खा 3
जायफल, बच तथा आम की गुठली तीनों को पानी मेन घिसकर बच्चे को पिलाएँ.
घेरलू नुस्खा 4
अमलतास का गुदा नाभि के चारों ओर लागाने से अफरा और पेट दर्द मिट जाता है।
घेरलू नुस्खा 5
प्याज को आग पर भूनकर और उसका अर्क निकालकर बच्चे को पिलाएँ।
घेरलू नुस्खा 6
सौंफ का फांट पिलाने से शिशुओं का आजीर्ण तथा पेट दर्द दूर हो जाता है।