Ayurvedic NuskheHealth

बच्चों में बिस्तर में पेशाब करने की आदत छुड़वाने के घरेलू नुस्खे

बच्चों में बिस्तर में पेशाब करने की आदत होती है लेकिन अगर यह लंबे टाइम तक चलती रहे तो माता-पिता इससे परेशान हो जाते हैं. लेकिन बच्चों को इसका पता नहीं होता है कि उन्होंने बिस्तर में पेशाब कर दिया है. अगर आपके बच्चों को भी ऐसी प्रॉब्लम है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों में बिस्तर में पेशाब करने की आदत छुड़वाने के घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपका बच्चा बिस्तर में पेशाब करना बंद कर देगा. इन नुस्खे को आपको थोड़े लंबे टाइम तक इस्तेमाल करना है जब तक आपको यह ना हो जाए कि आपका बच्चा नॉर्मल हो गया है.

बच्चों की काली खांसी दूर के लिए घरेलू उपाय

बच्चों में बिस्तर में पेशाब करने की आदत छुड़वाने के घरेलू नुस्खे

घेरलू नुस्खा 1

  • नित्य 2 छुहारे खिलाने से बच्चा बिस्तर पर पेशाब नहीं करता।

घेरलू नुस्खा 2

  • जामुन की गुठली का चूर्ण पानी के साथ बच्चे को खिलाएँ।

घेरलू नुस्खा 3

  • रोजाना रात्रिकाल सोते समय बच्चे को 2 सप्ताह तक 2 अखरोट और 5-7 किशमिश खिलाएँ।

घेरलू नुस्खा 4

  • आंवला, काला जीरा तथा मिश्री का संभाग चूर्ण रात को खिलाएँ।

घेरलू नुस्खा 5

  • 50 ग्राम काले तिल तथा 50 ग्राम गुड दोनों को मिलकर 10-10 ग्राम सुबह-शाम दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close