दूब घास खाने के Benefit और Side Effects

दूब घास खाने के Benefit और Side Effects

दूब घास (Scutch grass) ज़्यादातर पानी वाली जगह पर पायी जाती है,
और यह लंबी होने पर जमीन में ही लिपट जाती है. इसकी प्रजाति कई तरह की पायी जाती है.
यह कई बीमारियों के उपचार में काम आ सकती है,
आज हम इस आर्टिकल में आपको दूब घास (Scutch grass) खाने के फायदे और नुकसान के बारे में बताएगे।
dub ghaas khaane ke fayade, dub ghaas khaane ke nuksan, dub ghaas benefit in Hindi, Dub ghaas side effect in Hindi

दूब घास खाने के Benefit और Side Effects

दूब घास (Scutch grass) खाने के फायदे- Scutch grass Benefit in Hindi

मधुमेह के लिए फायदेमंद दूब घास (Scutch grass)

madhumeh ke liye fayademand Scutch grass. अगर आपको मधुमेह है या ब्लड शुगर की Problem है तो आप सुबह-सुबह नाश्ते के तौर पर दूब घास (Scutch grass) के रस का Use करें. ऐसा करने से आपको मधुमेह की Problem से छुटकारा पा सकते हैं.

गठिया रोग के उपचार में

gathiya rog ke upchaar mein Scutch grass. बढ़ती उम्र में हड्डियां कमजोर होने लगती है जिससे गठिया होने का खतरा बना रहता है. हरी दूब के पत्तियों का रस निकालकर और इसको तेल में मिला कर इसे दर्द वाली जगह पर मालिश करें तो इससे जल्दी से जल्दी आराम मिलता है. बूढ़े लोगों में गठिया रोग बहुत ज्यादा पाया जाता है तो वह भी इसका इस्तेमाल करके इसके होने वाले दर्द से राहत पा सकते है.

जख्म जल्दी भरे दूब घास (Scutch grass)

jakham jaldi bhre Scutch grass. जख्मों को जल्दी भरने में दूब घास (Scutch grass) सहायक होती है. दूब को पीसकर और उसमें थोड़ी हल्दी मिलाकर जख्म वाली जगह पर लगाने से जख्म जल्दी ठीक होने में Help मिलती है. अगर आप सड़क से दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं.

नकसीर के लिए फायदेमंद हरी दूब – दूब घास खाने के Benefit और Side Effects

naksir ke liye fayademand Scutch grass. जैसे गर्मी का मौसम आता है
वैसे नकसीर की Problem और ज्यादा बढ़ने लगती है.
अगर आपको गर्मी की Problem से नाक से खून निकलता है,
इसे बंद करने के लिए आप दूब घास (Scutch grass) का Use कर सकते हैं.
सबसे पहले इसको पीसकर इसका रस निकाल लें और फिर अपनी नाक में दो-दो बूंद डालकर सो जाएं.

अधिक प्यास लगने की Problem

adhik pyaas lagnse ki samsya Scutch grass. जैसे गर्मी का मौसम आता है
वैसे अधिक प्यास लगने की क्षमता भी ज्यादा बढ़ने लगती है
और इससे छुटकारा पाने के लिए आप हरी दूब का रस निकालकर
और इसका Use सुबह शाम प्यास लगने पर किया जाए
तो यह आपकी प्यास को कम करने में आपकी Help कर सकता है.

त्वचा के लिए फायदेमंद दूब घास (Scutch grass)

skin ke liye fayademand Scutch grass त्वचा के कोई रोग जैसे खाज खुजली दाग धब्बे ऐसी बीमारी है तो आप दूब घास (Scutch grass) का थोड़ी हल्दी मिलाकर और थोड़ा नींबू का रस डालकर इसका एक पेस्ट बना लें और फिर इसका Use रात को सोते समय इसको उस जगह पर लगाएं जहां आपको त्वचा की कोई बीमारी हो गई है
तो आपको ऐसा करने से आपको 2 या 3 दिन में राहत मिल सकती है।

वजन घटाने में सहायक दूब घास (Scutch grass) – दूब घास खाने के Benefit और Side Effects

weight loss men sahayak Scutch grass. दूब घास (Scutch grass) वजन घटाने में सहायक है और इसका Use बल्कि वजन घटाने में ही नहीं का Use किया जा सकता है क्योंकि इसमें बहुत ही कम मात्रा में कैलोरी पाई जाती है.

दूब घास (Scutch grass) खाने के नुकसान- Scutch grass Side Effect in Hindi

  • वैसे तो दूब घास (Scutch grass) खाने के बहुत से फायदे हैं लेकिन इसको ज्यादा मात्रा में खाने से आपको नुकसान भी हो सकते हैं।
  • हरी दूब से एलर्जी वाले व्यक्तियों को हरी दूब का Use अधिक नहीं करना चाहिए।
  • हरी दूब का ज्यादा Use करने से उल्टी की Problem हो सकती है।
  • इसका ज्यादा Use गर्भवती महिलाओं को नहीं करना चाहिए।

आज हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि दूब घास (Scutch grass) खाने के फायदे और नुकसान क्या क्या है अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आर्टिकल को लाइक करें कमेंट करें शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें।

इसे भी पढ़े – काला नमक खाने के Benefits और Side Effects

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *