काला नमक खाने के Benefits और Side Effects

काला नमक खाने के Benefits और Side Effects

काला नमक (Black Salt) हमारी सेहत के लिए बहूत ज्यादा फायदेमंद है
इतना ही नहीं बल्कि इसके use से कई बीमारियाँ भी दूर हो सकती है
और यह समुंद्री इलाकों में पाया जाता है.
आज हम इस आर्टिकल में आपको काला नमक (Black Salt) खाने के फायदे और नुकसान के बारे मेंबताएगे.

Black Salt khaane ke fayade, Black Salt khaane ke nuksan, Black Salt benefit in Hindi, Black Salt Side Effect In Hindi, kala namak khaane ke fayade, kala namak khaane ke nuksan, kala namak benefit in Hindi, kala namak Side Effect In Hindi

काला नमक खाने के Benefits और Side Effects

काला नमक (Black Salt) खाने के फायदे- Black Salt benefit In Hindi

त्वचा की Problem दूर करता है काला नमक (Black Salt)

Skin ki samsya dur karta hai Black Salt. काला नमक (Black Salt) त्वचा से संबंधित परेशानियों जैसे त्वचा पर दाग धब्बे, कील मुंहासे,  बेजान त्वचा को सुंदर बनाने में यह सहायक होता है. यह त्वचा की हर बीमारी से लड़ने में हमारी help कर सकता है.

मोच व चोट लगने पर आरामदायक काला नमक (Black Salt) – काला नमक खाने के Benefits और Side Effects

moch v chot par laagens se aaraam daayak Black Salt काला नमक (Black Salt) को तवे पर इस नमक गर्म करके कपड़े पर लपेटकर और चोट वाली या मोच वाली जगह पर लगाने से और इसका सेक करने से भी आपको कुछ अराम मिल सकता है.

मोच आने पर एक आम का पत्ता लेकर और उसे सरसों के तेल में लगा कर और उस पर काला नमक (Black Salt)  डालकर ऐसा करके बांधने पर चोट लगने की Problem से आने वाला दर्द कम होने लगता है।

काला नमक (Black Salt) पेट के कीड़ों को दूर करता है

Black Salt pet ke kidon ko dur karta hai. नींबू का रस और काला नमक (Black Salt) मिलाकर इसका use करने से पेट के कीड़े भी खत्म हो जाते हैं और यह उल्टी की Problem को भी कम करने में हमारी help कर सकता है. इतना नहीं है बल्कि और कई बीमारियों को भी कम करने में हमारी help कर सकता है।

गाय या भैंस के लिए फायदेमंद काला नमक (Black Salt) – काला नमक खाने के Benefits और Side Effects

Cow and Buffalo ke liye fayademand Black Salt .
अगर आपके गाय या भैंस दूध की क्षमता को बढ़ा नहीं रहे हैं
तो आप उनकी दूध की क्षमता बढाने के लिए काले नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको काले नमक का एक पत्थर गाय या भैंस को चारा डालने के समय गाय या भैंस को डालना हैं.

काला नमक (Black Salt) खाने के नुकसान- Black Salt Side Effect in Hindi

  • इसका use ज्यादा मात्रा में करने से दस्त की Problem हो सकती है।
  • काला नमक (Black Salt) का ज्यादा मात्रा में use करने से उल्टी की Problem हो सकती है।
  • जिन व्यक्तियों को काले नमक से एलर्जी है उन व्यक्तियों को काले नमक से दूर रहना चाहिए।

आज हम इस आर्टिकल में आपको बताया कि काला नमक (Black Salt) खाने के फायदे और नुकसान क्या क्या है अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आर्टिकल को लाइक करें कमेंट करें शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें।

इसे भी पढ़े – सेंधा नमक खाने के Benefits और Side effects

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *