Best Audio Interfaces for Music Production 2020

Best Audio Interfaces for Music Production 2018
Best Audio Interfaces for Music Production 2018

आज इस आर्टिकल में Best Audio Interfaces for Music Production 2020 के बारे में बात करने जा रहे है।

  • अगर आप नया home recording studio बनाना चाहते है या फिर अपने स्टूडियो को improve करना चाहते है।
  • तो आप Audio Interface का इस्तेमाल कर सकते है।

<yoastmark class=

Audio Interface को सेलेक्ट करना कोई आसान काम नही है। इसमें सबसे ज्यादा confusion पैदा होती है क्योकि आपको मार्किट में बहुत सारे Audio Interface मिल जायेंगे।

Audio Interface आपको 6000 रूपए से लेकर 60000 रूपए और इससे ऊपर के दाम में मिल जायेंगे।

लेकिन इन सब के अलावा भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जब भी आओ कोई नया Audio Interface खरीदना चाहते है।

5 Thing You Should Know Before You Buy Audio Interface

जब भी आप कोई नया Audio Interface खरीदना चाहते है तो आपको इन 5 बातों का ध्यान रखना जरुरी है चाहे आप अपना नया स्टूडियो सेटअप करना चाहते है या फिर अपने स्टूडियो को अपग्रेड करना चाहते है।

  • DAW Compatibility
  • Interface Connectors
  • Input/Output (I/O) Count
  • Input Channel Types
  • Form Factor

अब हम आपको इन सभी के बारे में एक एक करके बताएँगे।

DAW Compatibility

ज्यादातर Audio Interface में DAW Compatibility होती है, लेकिन सभी में नही है. अगर आपने अभी तक कोई DAW नही लिया है तो कोई बात नही है क्योकि लगभग 90% DAW में सभी Audio Interface काम कर जाते है।

अगर आप नया DAW खरीद रहे है तो Combo खरीद सकते है. Combo का सबसे बड़ा फायदा यह की इसको सेटअप करने में आपको ज्यादा परेशानी नही होगी।

Interface Connectors

Interface से कनेक्ट करने के लिए हमारे पास 4 तरह के आप्शन है।

  • USB
  • FireWire
  • ThunderBolt
  • PCIE

इन 4 तरह के आप्शन को इस्तेमाल करके हम audio Interface को DAW से कनेक्ट कर सकते है।

USB

USB
USB

यह सबसे सस्ता और आसान तरीका है, जिससे आप अपने DAW को अपने Audio Interface से कनेक्ट कर सकते है। लेकिन इसकी डाटा ट्रान्सफर स्पीड बहुत कम है।

FireWire

FireWire
FireWire

इसका इस्तेमाल थोड़े महंगे audio interface के लिए किया जाता है। इसकी डाटा ट्रान्सफर स्पीड बहुत अच्छी है। लेकिन आजकल यह भी कॉमन होता जा रहा है।

ThunderBolt

ThunderBolt
ThunderBolt

यह USB और FireWire से भी ज्यादा पोपुलर है और इसका इस्तेमाल high डाटा ट्रान्सफर स्पीड के लिए किया जाता है. इसको semi-pro भी कहा जाता है।

PCIE

PCIE का इस्तेमाल professional audio interface के लिए किया जाता है। इसकी डाटा प्रोसेसिंग और डाटा ट्रान्सफर स्पीड ऊपर बताये गए आप्शन से कहीं ज्यादा होती है।

तो आपके पास यह 4 आप्शन जिसकी मदद से आप अपना DAW अपने audio interface से कनेक्ट कर सकते है। अगर आपका बजट कम है तो आप USB का इस्तेमाल करे।

Read This -> Computer Expert कैसे बने?

Input/Output (I/O) Count

इनपुट/आउटपुट आप अपने हिसाब से खरीद सकते है।लेकिन अगर आप नया home recording studio सेटअप करना चाहते है तो आप 1 या 2 I/O का ऑडियो इंटरफ़ेस ले सकते है। 1/2 I/O वाले audio Interface simple interface के लिए इस्तेमाल किये जाते है और 20+ वाले audio interface Professional Interface के लिए इस्तेमाल किये जाते है।

Input/Output (I/O) Count
Input/Output (I/O) Count

उदहारण के तौर पर solo म्यूजिशियन 2 से 4 I/O वाले interface का इस्तेमाल कर सकते है।song writing team 4 से 8 I/O वाले interface का इस्तेमाल कर सकते है और जो बैंड रिकॉर्ड करते है वो 16 से ज्यादा I/O वाले interface का इस्तेमाल कर सकते है।

Input Channel Types

जब आप एक ऑडियो इंटरफ़ेस खरीदे तो इस बारे में जरुर ध्यान रखे की उसमे किस तरह के इनपुट टाइप है।हम आपको यहाँ पर इनपुट टाइप्स के बारे में बतायेंगे।

  • Mic Input
  • Line Input
  • Optical Input

Mic Input

Mic Input
Mic Input

इस पोर्ट की मदद से आप अपने mic को डायरेक्ट कनेक्ट कर सकते है।

Line Input

Line Input
Line Input

इसमें mic कनेक्ट करने के लिए आपके पास एक preamp होना जरुरी है जिसको कनेक्ट करके आप अपने mic को कनेक्ट कर सकते है।

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

Optical Input

Optical Input
Optical Input

इस तरह के इनपुट के लिए आपको एक pre-amp और एक डिजिटल कनवर्टर (जो ऑप्टिकल आउटपुट के साथ हो) की जरूरत पड़ती है।

Form Factor

फॉर्म फैक्टर का यहाँ मतलब किसी तरह के फार्मूला से नही है। इसका मतलब है की आप जो इंटरफ़ेस इस्तेमाल कर रहे है उसका shape और साइज़।

इसी के आधार पर इसको 2 भागो में बांटा गया है।

  • Desktop Interfaces
  • Rackmounted Interfaces

अगर आप नया और पहली बार home recording स्टूडियो सेटअप कर रहे है तो आप Desktop Interfaces इस्तेमाल करे. और अगर आप अपने स्टूडियो को अपग्रेड करना चाहते है तो आप Rackmounted Interfaces इस्तेमाल कर सकते है।

Read This -> Pendrive के आइकॉन पर अपनी Photo कैसे सेट करें?

Top Desktop Interfaces for Music Production

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की अगर आप न्य स्टूडियो सेटअप कर रहे है या आपका बजट कम है तो आप Desktop इंटरफ़ेस का इस्तेमाल कर सकते है। इसको आप 6000 रूपए से लेकर ऊपर क्वालिटी के हिसाब से खरीद सकते है। हम आपको यहाँ कुछ Desktop interface बता रहे है जिसको आप अपने स्टूडियो के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Presonus AudioBox (USB connection) for Music Production

Presonus AudioBox (USB connection) for Music Production
Presonus AudioBox (USB connection) for Music Production

focusrite Scarlett (USB) for Music Production

<yoastmark class=

Focusrite Clarett (Thunderbolt) for Music Production

<yoastmark class=

Apogee (USB) for Music Production

Apogee (USB) for Music Production
Apogee (USB) for Music Production

Avid (USB) for Music Production

Avid (USB) for Music Production
Avid (USB) for Music Production

Universal Audio (Thunderbolt) for Music Production

Universal Audio (Thunderbolt) for Music Production
Universal Audio (Thunderbolt) for Music Production

Cheap and Best Audio Interface for Music Production

Top Rackmounted Interfaces for Music Production

अगर आपके पास पहले रिकॉर्डिंग स्टूडियो है और आप उसको अपग्रेड करना चाहते है तो हम आपको यहाँ पर प्रोफेशन interface के बारे में बता रहे है। हम आपको नीचे बेस्ट Rackmounted Interfaces for Music Production के बारे में बताएँगे।

Presonus Rackmounted Interfaces for Music Production

Presonus Rackmounted Interfaces for Music Production
Presonus Rackmounted Interfaces for Music Production

Focusrite Rackmounted Interfaces for Music Production

Focusrite Rackmounted Interfaces for Music Production
Focusrite Rackmounted Interfaces for Music Production

Apogee Rackmounted Interfaces for Music Production

Apogee Rackmounted Interfaces for Music Production
Apogee Rackmounted Interfaces for Music Production

Universal Audio Rackmounted Interfaces for Music Production

Universal Audio Rackmounted Interfaces for Music Production
Universal Audio Rackmounted Interfaces for Music Production

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको Best Audio Interfaces for Music Production 2020 के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप एक अच्छा रिकॉर्डिंग स्टूडियो सेटअप कर सकते है।

इसे भी पढ़े – HTC U11 Plus Full Specification & Price In India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *