अगर आप पास कई pen drive है और आप अपना डाटा अपने एक pen drive से दुसरे या तीसरे पेनड्राइव में भेजना चाहते है तो आपको एक जैसे icon होने पर डाटा भेजने में परेशानी आ सकती है या फिर आप अपने tech knowledge को बढ़ाना चाहते है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Pendrive के आइकॉन पर अपनी Photo कैसे सेट करें?
Read This -> Computer Expert कैसे बने?
Pendrive के आइकॉन पर अपनी Photo कैसे सेट करें?
अगर आप अपने Pendrive पर अपनी फोटो लगाना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपनी फोटो लगा सकते है.
- सबसे पहले आपको अपनी फोटो को .ico format में चाहिए होगी. इसीलिए आप सबसे पहले अपनी image को आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके convert कर लें. Convert Photo
- इसके बाद में आपको अपने computer में notepad के जरिये एक file बनानी है जिसमें आपको नीचे दिए गए text को लिख कर अपने pendrive में autorun.inf नाम से फाइल को सेव करना है.
[Autorun] label=Your Pen Drive Name Icon=yourimage.ico
- इसके बाद में आपको autorun.inf फाइल में Icon=yourimage.ico की जगह अपने फोटो का नाम देना है. (याद रखें की आपको .ico भी लास्ट में लिखना है)
- इसके बाद में आपको अपनी फोटो को (जो आपने convert की है) उसे Pendrive में डालनी है.
- अब आपको पेन ड्राइव निकाल कर दोबारा से computer में लगाना है.
- इसके बाद आपको अपनी simple pendrive आइकॉन की जगह आपकी फोटो दिखाई देगी.
- अगर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है तो आप एक बार अपने कंप्यूटर को restart कर लें.
Read This -> React क्या है और इसे कैसे सीखें?
Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा
Final Word
तो अब आपको पता लग गया होगा की कैसे Pendrive के Icon पर अपनी Photo कैसे सेट करें?, pendrive icon ki jagah apni photo lagaye, pendrive ke icon ko kaise badle, pendrive par khud ki photo kaise lagaye, pendrive ko change kaise kare, pendrive icon mein kuch ki photo kaise set kare. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.